सुपरस्टार रजनीकांत की धमाकेदार फिल्म कुली ने रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। फिल्म कुली की कमाई को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आ रही है।रजनीकांत की ये फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर कई नए रिकॉर्ड्स बना चुकी हैं। अब फिल्म कुली को रिलीज हुए 15 दिन पूरे हो गए हैं। जिसके बाद फिल्म कुली की कमाई को लेकर नई रिपोर्ट सामने आ रही है। तो चलिए जानते हैं रजनीकांत की फिल्म कुली ने 15वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ रुपये कमाए हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
'कुली' ने 15वें दिन किया इतना कलेक्शन
एक्टर रजनीकांत की फिल्म कुली एक बार फिर से अपनी कमाई को लेकर चर्चा में आ गई है। फिल्म कुली का जलवा अब बॉक्स ऑफिस पर खत्म होता नजर आ रहा है। फिल्म कुली की कमाई में अब लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। फिल्म कुली को रिलीज हुए 15 दिन पूरे हो गए हैं। जिसके बाद फिल्म कुली की कमाई के नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। फिल्म कुली ने 15वें दिन बॉक्स ऑफिस पर काफी कम कलेक्शन किया है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म कुली ने 15वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.75 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 270.85 करोड़ रुपये हो गया है। लेकिन आपको बताते चले की फिल्म कुली की कमाई के ये आंकड़े अभी अनुमानित हैं।
'कुली' में नजर आए ये स्टार्स
लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी फिल्म कुली में रजनीकांत के साथ नागार्जुन अक्किनेनी (Nagarjuna Akkineni), श्रुति हासन (Shruti Haasan), उपेंद्र (Upendra), सत्यराज (Sathyaraj), सौबिन शाहिर (Soubin Shahir) जैसे सितारे नजर आए। फिल्म कुली में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) का भी खास रोल रहा। रजनीकांत की फिल्म कुली की कमाई को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
Comments