IPL से संन्यास लेने के मामले में क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ी चुप्पी

IPL से संन्यास लेने के मामले में क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ी चुप्पी

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने इसी हफ्ते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. IPL 2025 में वो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेले थे. हालांकि वो इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए थे और 9 मैचों में केवल 7 विकेट ही हासिल कर पाए थे. इस दौरान वो बल्ले से भी पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे. टीम इंडिया के इस पूर्व ऑलराउंडर ने IPL से संन्यास लेने के मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

अश्विन ने क्या कहा:- साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके   रविचंद्रन अश्विन ने IPL से रिटायरमेंट पर बड़ी बात कही है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि उन्हें लगता है कि वो अब तीन महीने तक चलना वाले IPL में नहीं खेल पाएंगे. मेरी बॉडी अब मेरा साथ नहीं दे रही है. अश्विन ने कहा कि IPL में खेलने के लिए आपको पूरी तरह से फिट रहना पड़ता है. मैं अब उतनी मेहनत नहीं कर पाऊंगा. अश्विन का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब उनके संन्यास को लेकर ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि CSK मिनी ऑक्शन से पहले उन्हें ट्रेड या रिलीज कर सकती है. वीडियो में अश्विन ने कहा कि तीन महीने का IPL मेरे लिए थोड़ा ज्यादा है. ये थका देने वाला है. यही एक वजह है कि मैं महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी को देखकर दंग रह जाता हूं. वीडियो में अश्विन ने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में भी बताया.

आगे क्या करेंगे रविचंद्रन अश्विन:- इस दौरान अश्विन के और साउथ अफ्रीका के लीग में खेलने की अटकलें लगाई जा रही थीं. इस पर पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि उन्होंने एक लीग के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है. उन्होंने कहा कि वो विदेशों में होने वाली T20 लीग में खेलने को तैयार हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो फ्यूचर में कोचिंग की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं, लेकिन अपनी शर्तों पर. अश्विन साल 2009 से IPL में खेल रहे थे.

ये भी पढ़े : झमाझम बारिश से जलाशयों का पैमाना छलका

IPL में अश्विन का प्रदर्शन:- टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर ने साल 2009 में IPL में डेब्यू किया था. उन्हें CSK ने अपनी टीम में शामिल किया था. अश्विन ने IPL में 221 मैच खेले. इसमें उन्होंने 187 विकेट हासिल किए. इस दौरान उन्होंने 833 रन भी बनाए हैं. अश्विन IPL में पांच टीमों से खेले थे.








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments