सुकमा : सुकमा जिले के प्रभारी सचिव श्याम लाल धावड़े 30 अगस्त को जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे जिले में संचालित शासकीय योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करेंगे।प्रभारी सचिव का यह दौरा जिले में तेजी से और गुणवत्तापूर्ण विकास सुनिश्चित करने की दिशा में अहम माना जा रहा है। बैठक में विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित रहेंगे और योजनाओं की प्रगति, चुनौतियों तथा आगामी कार्ययोजना पर चर्चा होगी।कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने बताया कि सचिव धावड़े का यह प्रवास जिले की प्राथमिकताओं को मजबूती देने और आमजन तक योजनाओं का लाभ समयबद्ध पहुँचाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण होगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
Comments