कोरिया/सोनहत : सोनहत क्षेत्र के अकलासरई ग्राम पंचायत कार्यालय में ताला बंद मिलने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचायत स्तर पर दैनिक कार्य और आम जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यालय नियमित रूप से खुला रहना चाहिए, लेकिन यहां कर्मचारियों की लापरवाही साफ तौर पर दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
बताया गया कि पंचायत कार्यालय कभी कभी खुलने समय के कारण ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं, प्रमाण पत्र, व अन्य आवश्यक कार्यों के लिए भटकना पड़ रहा है। यह स्थिति कोरिया कलेक्टर के स्पष्ट आदेशों की धज्जियाँ उड़ाने जैसी है, जिसमें सभी पंचायत कार्यालयों को नियमित रूप से समय पर खोलने और आम नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों और पंचायत सचिव की लापरवाही से क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीण प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए और कार्यालय को नियमित रूप से संचालित कराया जाए।
ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन इस पर शीघ्र सख्त कदम उठाए ताकि आम जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित न होना पड़े।
Comments