भारी बारिश से प्रभावित दंतेवाड़ा में एमएनएस इंडिया का राहत अभियान जारी, अब तक 2000 से अधिक राहत किट वितरित

भारी बारिश से प्रभावित दंतेवाड़ा में एमएनएस इंडिया का राहत अभियान जारी, अब तक 2000 से अधिक राहत किट वितरित

दंतेवाड़ा : लगातार हो रही भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति से दंतेवाड़ा जिले के कई गाँव प्रभावित हैं।कई स्थानों का संपर्क मुख्यालय से कट गया है और ग्रामीणों को आवासीय व दैनिक जीवन की गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे समय में एएमएनएस इंडिया ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर राहत कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाया है।गुरुवार को जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत,सीईओ जिला पंचायत जयंत नाहटा,अपर कलेक्टर राजेश पत्रे, विधायक चैतराम अटामी, तहसीलदार गोवर्धन साहू, एसडीएम मूलचंद चोपड़ा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन,जीएम एमएनएस इंडिया आईवीवीएस प्रसाद तथा सीएसआर टीम के प्रतिनिधियों कीमौजूदगी में राहत सामग्री प्रशासन को सौंपी गई।इस दौरान सैकड़ों प्रभावित परिवारों तक किट पहुँचाई गईं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

शुक्रवार को भी राहत अभियान जारी रहा। जिला प्रशासन के समन्वय से दंतेवाड़ा शहर व आसपास के वार्डों में जरूरतमंद परिवारों को राहत किटें वितरित की गईं।इस मौके पर जीएम एएमएनएस इंडिया प्रसाद स्वयं उपस्थित रहे और जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर वितरण कार्य की निगरानी की।दो दिनों में एएमएनएस इंडिया द्वारा जिला प्रशासन को कुल 2000 राहत किट सौंपे जा चुके हैं। इन किटों में प्रभावित परिवारों की ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए कंबल, गाउन, निकर और टी-शर्ट जैसी उपयोगी सामग्री शामिल है। यह सहायता विशेषकर बच्चों और बुज़ुर्गों के लिए राहत का बड़ा साधन साबित हो रही है।स्थानीय ग्रामीणों ने राहत सामग्री मिलने पर प्रशासन और कंपनी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि लगातार बारिश से उत्पन्न कठिनाई के बीच यह सहयोग उनके लिए बड़ी मदद और उम्मीद लेकर आया है।एएमएनएस इंडिया लंबे समय से सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत आपदा के समय प्रशासन के साथ मिलकर प्रभावित समुदायों की मदद करता रहा है। दंतेवाड़ा में जारी राहत अभियान इसी प्रतिबद्धता का एक और उदाहरण है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments