बिलासपुर में विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

बिलासपुर में विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

बिलासपुर :  जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक 24 वर्षीय महिला शिखा ठाकुर पति सुरेन्द्र सिंह की मौत के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि महिला को उसके पति और ससुराल वालों ने मारपीट कर फांसी पर लटका दिया। मामला तिफरा मन्नाडोल क्षेत्र का है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

मृतका के पिता ने बताया कि उन्हें उनके बेटी के ससुर के द्वारा फोन पर सूचना दी गई थी कि उनकी बेटी की तबीयत खराब हो गई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्हें बेटी की मौत की खबर मिली। पिता का आरोप है कि उनकी बेटी शिखा को लंबे समय से उसके पति सुरेन्द्र सिंह द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। कई बार दामाद के मारपीट करने की बातें सामने आईं, लेकिन जब बेटी से पूछा जाता तो वह कहती थी कि सब ठीक है। वह अपने परिवार को परेशान नहीं करना चाहती थी, इसलिए सच नहीं बताती थी।पिता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी को ससुराल वालों और पति ने मिलकर मारपीट की और फिर फांसी पर लटका दिया। यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला है। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

तिफरा क्षेत्र में हुई यह घटना पूरे समाज के लिए चिंता का विषय है। यह सवाल खड़ा करती है कि आखिर कब तक महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार होती रहेंगी? और कब तक परिवार और समाज ऐसी घटनाओं के सामने चुप रहेंगे फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। परिजनों की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए। अब सबकी नजरें पुलिस जांच और प्रशासनिक कार्रवाई पर टिकी हैं।

ये भी पढ़े : चक्रधर समारोह 2025 : शास्त्रीय नृत्य और गायन की मनमोहक प्रस्तुतियों से सजी संध्या








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments