नई दिल्ली : जल्द ही एक सुपरनेचुरल थ्रिलर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कुछ दिन पहले ही फिल्म का टीजर रिलीज किया गया जिसे 50 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। अब इसी डरावनी फिल्म से एक ऐसी एक्ट्रेस का पहला लुक शेयर किया गया है जो बहुत ही डरावना है।
जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि जटाधारा (Jatadhara) मूवी है। सुधीर बाबू (Sudheer Babu) स्टारर मूवी में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इन दोनों कलाकारों के अलावा एक और स्टार अहम भूमिका में है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
ये अभिनेत्री बनने वाली हैं तांत्रिक
कुछ दिन पहले जटाधारा का टीजर रिलीज किया गया था जिसमें सिर्फ सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा का लुक रिवील किया गया था, लेकिन अब एक हालिया पोस्ट के जरिए फिल्म के तीसरे मेन लीड का चेहरा भी रिवील कर दिया गया है। यह अभिनेत्री हैं शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar)।
लालच के लिए एक्ट्रेस ने किया तंत्र
जटाधारा में शिल्पा शिरोडकर एक तांत्रिक की भूमिका निभा रही हैं। लालच के लिए तंत्र विद्या में खुद को झोंकने वालीं शिल्पा का फिल्म से लुक काफी खतरनाक है। आग के सामने तंत्र विद्या करती हुई काला कपड़े पहनीं शिल्पा जीभ निकालकर चीखती दिख रही हैं।
शिल्पा शिरोडकर का ये पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, "वह सिर्फ लालच से प्रेरित नहीं हैं बल्कि वह इसे परिभाषित करती हैं।" फिल्म में शिल्पा के किरदार का नाम शोभा है।
फैंस हुए एक्साइटेड
शिल्पा शिरोडकर का ये पोस्टर देख सेलेब्स ही नहीं फैंस भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। गौहर खान ने लिखा, "बहुत एक्साइटेड।" दिग्विजय राठी ने कहा, "यह क्रेजी लग रहा है।" वहीं कुछ ने कहा कि वे फिल्म की रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ उनके कमबैक के लिए बेकरार हैं।
ये भी पढ़े : Samsung Galaxy S24 FE पर भारी छूट,जानें कैसे उठाएं इसका लाभ
कब रिलीज हो रही जटाधारा?
बात करें जटाधारा मूवी की तो यह तेलुगु सुपरनेचुरल थ्रिलर में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में हैं। फिल्म की रिलीज डेट का अभी एलान नहीं किया गया है।
Comments