नई दिल्ली : भारत में कई प्रीमियम मोटरसाइकिल की बिक्री करने वाली निर्माता इंंडियन मोटरसाइकिल ने अपने कई मॉडल्स को अपडेट करने के बाद लॉन्च कर दिया है। निर्माता की ओर से किन मोटरसाइकिल को अपडेट किया गया है। इनमें किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस कीमत पर इनको लॉन्च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Indian Motorcycle ने लॉन्च की नई मोटरसाइकिल
इंडियन मोटरसाइकिल की ओर से अपने कई मॉडल्स को अपडेट करने के बाद लॉन्च कर दिया है। निर्माता की ओर से स्काउट सीरीज में करीब आठ मॉडल्स को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
किसे मिला अपडेट
इंडियन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक निर्माता की ओर से कुल आठ मॉडल्स को अपडेट दिया गया है। जिसमें Scout Sixty Bobber, Sport Scout Sixty, Scout Sixty Limited, Scout Bobber, Scout Classic, Sport Scout, 101 Scout और Super Scout शामिल हैं।
कैसे हैं फीचर्स
निर्माता की ओर से इनमें एबीएस, एलईडी लाइट्स, एनालॉग स्पीडोमीटर, यूएसबी चार्जर, राइडिंग मोड्स, 16 इंच व्हील्स, क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, यूएसडी फॉर्क्स जैसे कई फीचर्स दिए हैं।
कितना दमदार इंजन
इंडियन की ओर से मोटरसाइकिल में 999 सीसी की क्षमता का स्पीड प्लस इंजन दिया गया है। जिससे इनको 85 हॉर्स पावर और 87 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इंजन के साथ पांच स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। इस इंजन से वी-ट्विन इंजन की आवाज और लिक्विड कूल्ड का प्रदर्शन मिलता है।
ये भी पढ़े : सुपरनेचुरल मूवी में तांत्रिक बनेंगी ये एक्ट्रेस,पहला लुक जारी
999 सीसी की क्षमता के इंजन के साथ ही कुछ मॉडल्स को 1250 सीसी की क्षमता का स्पीड प्लस इंजन भी दिया गया है।
कितनी है कीमत
निर्माता की ओर से इन मोटरसाइकिल को 12.99 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके स्काउट सिक्सटी बॉबर बाइक की है। इस सीरीज की सबसे महंगी बाइक की एक्स शोरूम कीमत 16.15 लाख रुपये रखी गई है। इन मोटरसाइकिल के साथ इंडियन की ओर से पैकेज के विकल्प भी दिए गए हैं।
Comments