BMW X5 M Sport Pro को लॉन्‍च किया गया,जानें कितनी है कीमत और फीचर्स

BMW X5 M Sport Pro को लॉन्‍च किया गया,जानें कितनी है कीमत और फीचर्स

नई दिल्‍ली :  भारत में सामान्‍य कारों के साथ लग्‍जरी वाहनों की बिक्री होती है। कई निर्माताओं की ओर से लग्‍जरी सेगमेंट में कई उत्‍पादों को बिक्री के‍ लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। BMW की ओर से हाल में ही अपनी दमदार एसयूवी X5 के नए वेरिएंट्स के तौर पर BMW X5 M Sport Pro को लॉन्‍च किया गया है। नए वेरिएंट्स में कितना दमदार इंजन मिलता है। किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। किस कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

BMW X5 xDrive40i M Sport Pro वेरिएंट लॉन्‍च

बीएमडब्‍ल्‍यू की ओर से X5 के नए वेरिएंट को लॉन्‍च किया है। नए वेरिएंट के तौर पर इसमें M Sport Pro को दिया गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

कितना दमदार इंजन

BMW X5 के M Sport Pro में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के विकल्‍प दिए गए हैं। BMW X5 xDrive40i में तीन लीटर की क्षमता का छह सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। जिससे 381 हॉर्स पावर और 520 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। जिससे इसे 5.4 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड मिलती है। दूसरे विकल्‍प के तौर पर इसमें BMW X5 xDrive30d में तीन लीटर का डीजल इंजन दिया है। इस इंजन से एसयूवी को 286 हॉर्स पावर और 650 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। जिससे इसे 6.1 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड मिलती है। दोनों ही इंजन में 48V की इलेक्‍ट्रिक मोटर दी गई है, जो 12 हॉर्स पावर और 200 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क देती है। इसमें आठ स्‍पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके साथ ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं। एसयूवी में ऑल व्‍हील ड्राइव तकनीक भी दी गई है।

क्‍या है खासियत

BMW X5 के M Sport प्रो वेरिएंट्स में प्रो किडनी ग्रिल, एयर डैम, एग्‍जॉस्‍ट ट्रिम पर हाई ग्‍लॉस ब्‍लैक फिनिश की अतिरिक्‍त किट दी गई है। साथ ही हाई ग्‍लॉस रेड ब्रेक कैलिपर्स, एम स्‍पोर्ट ब्रेक, पियानो ब्‍लैक एलीमेंट्स और एम सीरीज की सीट बेल्‍ट भी दी गई हैं। इसमें 21 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, कर्व्‍ड डिस्‍प्‍ले, फोर जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, हरमन कार्डन ऑडियो सिस्‍टम और एयर सस्‍पेंशन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़े : इंडियन मोटरसाइकिल ने कई मॉडल्‍स को अपडेट के साथ लॉन्‍च किया,जानें कितनी है कीमत

कितनी है कीमत

निर्माता की ओर से नए वेरिएंट्स की एक्‍स शोरूम कीमत 1.02 करोड़ रुपये से शुरू की गई है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 1.15 करोड़ रुपये है। 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments