Volvo XC70 को चीन में पेश किया गया,जानें डिटेल

Volvo XC70 को चीन में पेश किया गया,जानें डिटेल

 नई दिल्‍ली :  भारत सहित दुनिया के कई देशों में वाहनों की बिक्री करने वाली निर्माता वॉल्‍वो की ओर से नई एसयूवी के तौर पर Volvo XC70 को पेश कर दिया गया है। इस एसयूवी किस देश में सबसे पहले पेश किया गया है। इसमें किस तरह की खासियत दी गई हैं। क्‍या इसे भारत में लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

Volvo XC70 हुई पेश

वॉल्‍वो की ओर से नई एसयूवी के तौर पर Volvo XC70 को पेश कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी को सबसे पहले चीन के बाजार में पेश किया गया है।

कितना दमदार इंजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड तकनीक को दिया गया है। जिससे इसको एक बार में 1200 किलोमीटर से ज्‍यादा चलाया जा सकता है। इस एसयूवी की सिर्फ इलेक्‍ट्रिक रेंज ही 200 किलोमीटर से ज्‍यादा है। इसमें ऑल व्‍हील ड्राइव तकनीक को भी दिया जाएगा।

कैसे हैं फीचर्स

निर्माता की ओर से चीन में पेश की गई एक्‍ससी 70 में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा। इसमें एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी सी आकार की डीआरएल, फ्लश डोर हैंडल, नए अलॉय व्‍हील्‍स, 12 इंच डिजिटल इस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 15.4 इंच की डिस्‍प्‍ले, वायरलैस चार्जर, हेड्स-अप डिस्‍प्‍ले, पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई फीचर्स को दिया जाएगा।

कितनी होगी कीमत

निर्माता की ओर से चीन में अभी इसे सिर्फ लॉन्‍च किया गया है। लॉन्‍च के बाद ही इसकी कीमत की सही जानकारी दी जाएगी। नई एसयूवी को XC60 और XC90 के बीच पोजिशन किया जा सकता है। उम्‍मीद की जा रही है कि इसे एक करोड़ रुपये के आस पास की कीमत पर लॉन्‍च किया जा सकता है।

ये भी पढ़े : TVS Orbiter फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और शानदार फीचर्स के साथ आया,जानें डिजाइन और फीचर्स

क्‍या आएगी भारत

वॉल्‍वो की ओर से इस एसयूवी को चीन में पेश किया गया है। इसके साथ ही अन्‍य देशों में भी इसे लॉन्‍च करने की संभावनाओं पर काम किया जा रहा है। ऐसे में उम्‍मीद की जा सकती है कि इसे भारत में भी अगले साल तक लॉन्‍च किया जा सकता है। हालांकि अभी इस बारे में निर्माता की ओर से कोई भी औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments