BSE ने Capital Markets Index किया लॉन्च, निवेशकों को ऐसे होगा फायदा

BSE ने Capital Markets Index किया लॉन्च, निवेशकों को ऐसे होगा फायदा

नई दिल्ली : स्टॉक एक्सचेंज BSE की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बीएसई इंडेक्स सर्विसेज ने शुक्रवार को एक नया इंडेक्स लॉन्च किया है। इसका नाम बीएसई कैपिटल मार्केट्स इंडेक्स है।बीएसई इंडेक्स सर्विसेज ने एक बयान में कहा कि नया इंडेक्स कैपिटल मार्केट उद्योग के अंतर्गत वर्गीकृत सभी कंपनियों के प्रदर्शन को मापने के लिए तैयार किया गया है।इस नए इंडेक्स का उपयोग ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) और इंडेक्स फंड जैसी निष्क्रिय रणनीतियों को चलाने के साथ-साथ भारत में पूंजी बाजार क्षेत्र के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए भी किया जा सकता है।

इसके अलावा, इसका उपयोग पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवा रणनीतियों, म्यूचुअल फंड योजनाओं और फंड पोर्टफोलियो के बेंचमार्किंग के लिए भी किया जा सकता है।यह इंडेक्स उन सभी कंपनियों को कवर करता है जो कैपिटल मार्केट इंडस्ट्री के अंतर्गत आती हैं। यानी इस इंडेक्स के जरिए ये पता लगाना आसान होगा कि कैपिटल मार्केट सेक्टर की कंपनियां मार्केट में किस परफॉर्म कर रही हैं। यह इंडेक्स BSE 1000 Index के स्टॉक्स से लिया गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

जिसमें Float-Adjusted Market Cap वेटिंग मेथड का इस्तेमाल किया गया है। वहीं बेस वैल्यू 1000 रखा गया है। इसका पहला वैल्यू डेट 18 जून 2018 से माना गया है। इसे हर साल जून और दिसंबर में दोबारा अपडेट (reconstituted) किया जाएगा। 

इसे ETF और Index Fund चलाने के लिए इस इंडेक्स का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इससे कैपिटल मार्केट सेक्टर की ग्रोथ और परफॉर्मेंस का सही अंदाजा लगाया जा सकेगा। वहीं निवेशक अब और ज्यादा मौके पा सकेंगे और अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी को और मजबूत बना सकेंगे।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments