लाहौर : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना प्रमुख आसिम मुनीर को सत्ता का भूखा बताते हुए देश में तानाशाही चलाने का आरोप लगाया।
मुनीर को मुझसे माफी मांगनी चाहिए- इमरान
उन्होंने कहा कि मुनीर न तो नैतिकता समझते हैं और न ही इस्लाम। ''मुझसे काफी की उम्मीद के बजाय मुनीर को मुझसे माफी मांगनी चाहिए। मुनीर ने ही नौ मई की योजना बनाई थी और उसी ने सीसीटीवी फुटेज चुराई थी। आज, नौ मई असीम मुनीर की बीमा पॉलिसी है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
देश में कोई हाइब्रिड व्यवस्था नहीं है
क्रिकेटर से राजनेता बने 72 वर्षीय खान अगस्त 2023 से जेल में हैं। खान ने कहा कि देश में कोई हाइब्रिड व्यवस्था नहीं है। जो चल रहा है वह आसिम मुनीर की तानाशाही है, इसीलिए ट्रंप ने शहबाज शरीफ की बजाय मुनीर को आमंत्रित किया।
मुनीर पर उत्पीड़न की सारी हदें पार करने का आरोप लगाया
उन्होंने मुनीर पर फासीवाद और उत्पीड़न की सारी हदें पार करने का आरोप लगाया। खान ने कहा कि उनके दो भांजे सहित अन्य रिश्तेदारों का अपहरण कर लिया गया, जबकि उनका राजनीति से कोई संबंध नहीं है।
Comments