छत्तीसगढ़ के इस जिले ने पेश की मिसाल: नीट और जेईई की फ्री कोचिंग,सैकेड़ों स्टूडेंट्स को मिल रहा मुफ्त ट्यूशन

छत्तीसगढ़ के इस जिले ने पेश की मिसाल: नीट और जेईई की फ्री कोचिंग,सैकेड़ों स्टूडेंट्स को मिल रहा मुफ्त ट्यूशन

नीट और जेईई भारत में आयोजित होने वाली सबसे चर्चित प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हैं, जिनमें इंजीनियरिंग और मेडिकल क्षेत्र में सुनहरा करियर बनाने के इरादे से लाखों छात्र शामिल होते हैं।इस क्रम में कई छात्रों के लिए एक बड़ी बाधा होती है कोचिंग की सुविधा तक पहुंच ना होना या फिर कोचिंगों का महंगा होना। इसमें ऐसी योजनाएं बहुत मददगार साबित होती हैं जो छात्रों को मुफ्त कोचिंग या ट्यूशन दिलाने का काम करती हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

ऐसी ही एक पहल छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में देखने को मिली है, जहां जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं के साथ कक्षा 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को NEET और JEE जैसी कठिन परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग देने की योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को बेहतर मार्गदर्शन के साथ सभी सुविधाएं मिलें, ताकि आर्थिक स्थिति उनकी सफलता में बाधा न बने।

इस बारे में एएनआई से बात करते हुए राजनांदगांव कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने बताया कि शहर में 10 क्लस्टर बनाए जा रहे हैं, जिनमें लगभग 600 बच्चों को नीट और जेईई के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। कोचिंग कक्षाओं का लाभ खास तौर पर 11वीं और 12वीं के छात्रों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से मिलेगा।

बता दें कि JEE मेन और JEE एडवांस्ड इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर के छात्रों के लिए राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। JEE Main में सफलता पाने के बाद ही छात्र JEE Advanced में बैठ सकते हैं, जिसके जरिए उन्हें प्रतिष्ठित IIT कॉलेजों में एडमिशन मिलता है।

ये भी पढ़े :विधायक चैतराम अटामी ने छात्राओं को खेल सामाग्री प्रदाय किया

जबकि NEET (UG) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित परीक्षा देशभर के मेडिकल कॉलेजों में MBBS, BDS, BAMS, BHMS, BUMS, BSMS और BSc नर्सिंग जैसे कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को हिंदी, अंग्रेजी सहित 13 भाषाओं में आयोजित की जाती है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments