मुंगेली : पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन बाज के तहत सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल चोरी प्रकरण के फरार आरोपी ताकेश्वर यादव उर्फ टनटन (निवासी विनोबा नगर, मुंगेली) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किये गये पंखा, बड़ा कढ़ाई, गैस चुल्हा व वायर बरामद किए गए। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 377/25 धारा 331(4), 305(ए), 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
इससे पहले मामले में एक आरोपी शिव यादव को गिरफ्तार कर मशरूका जप्त किया गया था। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।इस कार्रवाई में अति. पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा, एसडीओपी मयंक तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े व पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।



Comments