सुकमा : जिले सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में मुखबिर के आसूचना पर शुक्रवार को थाना केरलापाल से डीआरजी एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी सामसट्टी व आस-पास क्षेत्र की ओर नक्सल गस्त हेतु रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान ग्राम सामसट्टी के पगडण्डी रास्ते के पास 04 नक्सलियों को विस्फोटक पदार्थ के साथ पकड़ा गया। पकड़े गये नक्सलियों से पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः 01. मुचाकी देवा पिता स्व0 भीमा (गोगुण्डा पंचायत मिलिशिया कमाण्डर, ईनामी 02 लाख रूपये) उम्र लगभग 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी गोगुण्डा पांतापारा थाना केरलापाल जिला सुकमा, 02. मुचाकी गुड्डी उर्फ महेश पिता भीमा (गोगुण्डा पंचायत डीएकेएमएस सदस्य) उम्र लगभग 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी गोगुण्डा इंतापारा थाना केरलापाल जिला सुकमा, 03. सोड़ी हिड़मा पिता स्व0 बोड्डा (गोगुण्डा पंचायत मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी गोगुण्डा पांतापारा थाना केरलापाल जिला सुकमा, एवं 04. सोड़ी देवा पिता स्व0 लक्खा (गोगुण्डा मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी गोगुण्डा पांतापारा थाना केरलापाल जिला सुकमा को होना तथा प्रतिबंधित संगठन में उपरोक्त पदों पर कार्य करना बताये गये एवं इनके कब्जे से 02 नग टिफिन बम वजनी लगभग 05-05 किग्रा., 04 नग डेटोनेटर, 02 मीटर कोर्डेक्स वायर, 04 नग जिलेटिन रॉड, 15 मीटर इलेक्ट्रिीक, 04 नग पेंसिल सेल को बरामद किया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
बरामद विस्फोटक पदार्थ रखे जाने के संबंध में गहन पूछताछ करने पर नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पंहुचाने की नीयत से मौके पाकर प्लांट करने के लिए रखे जाना बताये गये। उपरोक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से पकड़े गये नक्सलियों के खिलाफ थाना केरलापाल में अपराध क्रमांक 22/2025 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए विधिवत् गिरफ्तार कर आज शनिवार को माननीय विशेष न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड मिलने पर जेल भेजा गया।
Comments