पाटन : मर्रा में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए की जा रही अनोखी पहल आदिम जाति कल्याण विभाग के द्वारा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण किया गया इस कार्यक्रम में मुकेश देवांगन सरपंच , उपसरपंच सौरभ कामड़े, मुख्य कार्यपालन अधिकारी व्यवसायिक सहकारी विकास समिति दुर्ग से श्यामल दास , पुरुषोत्तम प्रसाद क्षेत्रा अधिकारी,राकेश ठाकुर समाज सेवक ,A.k ध्रुव समाज प्रमुख, व महिलाएं भी सम्मिलित हुए।
Comments