किरंदुल : छत्तीसगढ़ प्रदेश के शहरी क्षेत्रों की स्लम बस्तियों में निवासरत लोगों को घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना मोबाइल मेडिकल यूनिट यानि सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेंस के माध्यम से किरन्दुल में भी बस्तियों एवं अन्य जरूरत मंद लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवायें उपलब्ध कराया जाता हैं।लेकिन इन दिनों सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेंस में ईलाज कराने पहुंचें लोगों को सही उपचार व आवश्यक दवाइयां नहीं मिल पा रहीं हैं।बता दें रविवार दोपहर 12 बजे बीआईओपी स्कूल के पास सेवा दे रहीं सर्वसुविधायुक्त एबुलेंस में कई लोग ईलाज के लिए पहुंचें थें।लेकिन इस दौरान उन्हें बहुत सी दवाइयों की आवश्यक खुराक नहीं मिल पाई,दवा की कमी को लेकर लोगों में निराशा व नाराज़गी दोनों देखी गई।लोगों ने विभाग को इस संदर्भ में आवश्यक क़दम उठाने की मांग की।जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा ने बताया कि इस संदर्भ में संज्ञान लिया जाएगा एवं जल्द ही आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएगी।इस विषय में किरन्दुल मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि अभी मैं शासकीय कार्यों से बाहर हूं,अवश्य इस विषय में चर्चा कर जो भी कमी हैं उसे पूरी की जाएगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
Comments