Shai Hope वाइड गेंद पर हिट विकेट OUT हुए,वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

Shai Hope वाइड गेंद पर हिट विकेट OUT हुए,वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर ऐसी-ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जिन्हें देखकर फैंस भी दंग रह जाते हैं।कभी लंबे-लंबे छक्के, तो कभी अनोखे तरीके से आउट होना, क्रिकेट में सब कुछ देखने को मिलता रहता है, लेकिन कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2025) में शाई होप जिस तरह से आउट हुए, वैसा शायद ही किसी ने पहले देखा होगा।

सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाई होप वाइड गेंद पर हिट विकेट होकर आउट हुए।

Shai Hope वाइड गेंद पर हिट विकेट आउट हुए

दरअसल, CPL 2025 का 17वां मैच गयाना अमेजन वॉरियर्स (GAW) और त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) के बीच 30 अगस्त को खेला गया। मैच गयाना की टीम के विकेटकीपर शाई होप (Shai Hope Hit Wicket Out) डेथ ओवरों में रन गति बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

टीम पहले ही लगातार विकेट खो चुकी थी, इसलिए उम्मीद उन्हीं पर थी, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक अनोखा शॉट खेलने का प्रयास किया। उन्होंने शॉर्ट थर्ड मैन के ऊपर से गेंद को भेजने के लिए रिवर्स रैम्प शॉट खेला, लेकिन होप गेंद को समझ नहीं पाए।

ये गेंद वाइड दी जा सकती थी, लेकिन होप की गलती की वजह सेसिर्फ शॉट मिस नहीं हुआ,बल्कि उनके बैट का बैकस्विंग जाकर सीधे स्टंप्स से टकरा गया। यानी वाइड बॉल पर हिट विकेट का शाई होप (Shai Hope Dismissal) शिकार बन गए। इस दौरान खिलाड़ियों की हंसी छूट गई और गयाना की पारी मुश्किल में पड़ गई।

बता दें कि उस समय गयाना का स्कोर 109/7 था और मैच में 6 ओवर का खेल बचा था। हालांकि निचले क्रम के बल्लेबाजों ने कोशिश की और टीम 20 ओवर में 163/9 तक पहुंची। लेकिन यह स्कोर त्रिनबागो नाइट राइडर्स जैसी फॉर्म में चल रही टीम के लिए काफी नहीं था। कप्तान निकोलस पूरन की अगुआई में टीम ने लक्ष्य का पीछा आसानी से किया।

एलेक्स हेल्स (74) और कोलिन मुनरो(52) ने 52 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर 17.2 ओवर में नाइट राइडर्स की टीम ने 6 विकेट से मैच जीत लिया।

ये भी पढ़े : त्वचा की देखभाल के लिए क्या खाएं जानें

CPL: अंक तालिका का क्या हाल?

गयाना पर मिली जीत के साथ त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने CPL 2025 की अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया। उन्होंने 6 में से 5 मुकाबले जीत लिए हैं। वहीं गयाना अमेजन वॉरियर्स चौथे स्थान पर खिसक गई।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments