Tata Winger Plus को भारत में लॉन्‍च किया गया,जानें कितनी है कीमत?

Tata Winger Plus को भारत में लॉन्‍च किया गया,जानें कितनी है कीमत?

नई दिल्‍ली : देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल टाटा मोटर्स की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से यात्री वाहन सेगमेंट के साथ ही कमर्शियल सेगमेंट में भी कई विकल्‍प ऑफर किए जाते हैं। टाटा की ओर से हाल में ही कमर्शियल यात्री वाहन सेगमेंट में Tata Winger Plus को लॉन्‍च किया गया है। इसमें किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। कितना दमदार इंजन दिया गया है। इसे किस कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Tata Winger Plus लॉन्‍च

टाटा की ओर से विंगर प्‍लस को कमर्शियल यात्री वाहन सेगमेंट में लॉन्‍च किया गया है। निर्माता की ओर से इसे पर्यटकों और कर्मचारियों के परिवहन को आरामदायक बनाने के लिए लॉन्‍च किया है। इस वाहन को मोनोकॉक चेसिस पर बनाया गया है जिससे यह काफी सुरक्षित और स्थिरता देता है। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

क्‍या है खासियत

Tata Winger Plus में निर्माता की ओर से नौ सीटों को दिया गया है। जिसके साथ ही इसमें एडजस्टेबल आर्मरेस्ट, रिक्लाइनिंग कैप्टन सीटें, व्यक्तिगत यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, व्यक्तिगत एसी वेंट और पर्याप्त लेग स्पेस को दिया गया है।

कितना दमदार इंजन

निर्माता की ओर से इसमें 2.2 लीटर की क्षमता का डाइकोर डीजल इंजन दिया गया है। जिससे इस वाहन को 100 हॉर्स पावर और 200 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

अधिकारियों ने कही यह बात

टाटा मोटर्स में कमर्शियल पैसेंजर व्‍हीकल बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट आनंद एस ने कहा कि विंगर प्लस को यात्रियों को एक बेहतरीन अनुभव और फ्लीट ऑपरेटरों के लिए एक आकर्षक मूल्य प्रस्ताव देने के लिए सोच-समझकर डिज़ाइन किया गया है। अपनी बेहतरीन राइड कम्फर्ट, अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ कम्फर्ट फीचर्स और सेगमेंट में अग्रणी दक्षता के साथ, इसे स्वामित्व की सबसे कम लागत प्रदान करते हुए लाभप्रदता बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। भारत का यात्री गतिशीलता परिदृश्य तेज़ी से विकसित हो रहा है—शहरी केंद्रों में कर्मचारियों के परिवहन से लेकर देश भर में पर्यटन की बढ़ती माँग तक। विंगर प्लस को इस विविधता को पूरा करने के लिए बनाया गया है, जो कमर्शियल पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में नए मानक स्थापित कर रहा है।

ये भी पढ़े : Samsung Galaxy Z Flip 6 पर भारी डिस्काउंट,यहां है डील

कितनी है कीमत

टाटा की ओर से लॉन्‍च किए गए Tata Winger Plus को भारत में 20.60 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments