द्रिक पंचांग के अनुसार, सितंबर माह के पहले दिन भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की नवमी और दशमी तिथि रहेगी। साथ ही ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, विष्कुम्भ योग, प्रीति योग, बालव करण और कौलव करण का निर्माण हो रहा है, जबकि सुबह में 07:46 से लेकर 09:19 मिनट तक राहु काल रहेगा। आइए अब जानते हैं 1 सितंबर 2025 के लव राशिफल के बारे में।
मेष राशि
अविवाहित जातकों के लिए सितंबर माह के पहले दिन शादी का रिश्ता आ सकता है। शादीशुदा मेष राशि के जातकों का अपने प्रियतम के साथ तालमेल सुधरेगा।
वृषभ राशि
जो लोग लंबे समय से सिंगल हैं, उन्हें उनका सोलमेट 1 सितंबर को किसी धार्मिक स्थल पर मिल सकता है। विवाहित वृषभ राशि के जातकों का साथी संग तालमेल अच्छा रहेगा, जिस कारण रिश्ते में आ रही हर समस्या दूर होगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
मिथुन राशि
जिन मिथुन राशि के लोगों की शादी को कई साल हो गए हैं, वो सितंबर माह के पहले दिन जीवनसाथी के साथ अच्छा समय घर पर ही बिताएंगे। इसके अलावा बच्चों का मूड भी अच्छा रहेगा।
कर्क राशि
विवाहित कर्क राशि के जातकों का प्रेम जीवन सितंबर माह के पहले दिन देर रात तक बढ़िया रहने वाला है। वहीं, सिंगल जातक घरवालों के साथ समय नहीं बिताएंगे, बल्कि किसी कारण भागदौड़ करनी पड़ेगी।
सिंह राशि
विवाहित सिंह राशि के जातक अपने प्रति जीवनसाथी के अच्छे व्यवहार को देखते हुए अच्छा महसूस करेंगे। साथ ही उनसे मीठी-मीठी बातें करेंगे। इसके अलावा छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का प्लान भी बन सकता है।
कन्या राशि
अविवाहित लेकिन रिलेशनशिप में मौजूद जातकों के रिश्ते के लिए घरवाले मान जाएंगे, लेकिन उनसे 1 सितंबर की शाम बात करना ही सही रहेगा। विवाहित कन्या राशि के जातकों का दिन हर मामले में मिलाजुला रहेगा।
तुला राशि
लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों के रिश्ते में सितंबर माह के पहले दिन खुशियां बनी रहेंगी। छोटी से छोटी बात पर भी प्रेमी से झगड़ा नहीं होगा। वहीं, विवाहित तुला राशिवालों का प्रेम जीवन सामान्य रहेगा।
वृश्चिक राशि
विवाहित जातकों को सोमवार की शाम प्रेमी संग सुंदर समय व्यतीत करने का अवसर नहीं मिलेगा, बल्कि बच्चों की खराब आदतों के कारण तनाव रहेगा।
धनु राशि
विवाहित धनु राशि के जातक 1 सितंबर की शाम साथी की नाराजगी को दूर करने में सफल होंगे और अच्छा समय उनके साथ बिताएंगे।
मकर राशि
हाल के दिनों में जिन लोगों का रिश्ता पक्का हुआ है, वो सितंबर माह के पहले दिन साथी संग किसी रोमांटिक जगह पर अच्छा समय बिताएंगे। वहीं, विवाहित मकर राशि के जातकों को साथी से बात करने का भी वक्त नहीं मिलेगा।
ये भी पढ़े : आज इन मूलांक वालों को होगा धन लाभ,पढ़ें मूलांक 1 से 9 तक के जातकों का आज का अंक ज्योतिष
कुंभ राशि
विवाहित जातक साथी संग अकेले में समय बिताने की कोशिश करेंगे और छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का प्लान करेंगे। इस दौरान आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी।
मीन राशि
सिंगल जातकों को सितंबर माह के पहले दिन अपना जीवनसाथी नहीं मिलेगा। इसलिए किसी से उम्मीद न रखें। वहीं, जिन मीन राशिवालों की शादी हो गई है, उनका दिन कुछ मामलों में ठीक नहीं रहेगा। अचानक कोई समस्या आपके सामने आ सकती है, जिसे दूर करने में भी अधिकतर समय निकल जाएगा।
Comments