पशु तस्करों पर कड़ा शिकंजा : मवेशी तस्करी में प्रयुक्त माजदा वाहन जब्त, आरोपी गिरफ्तार

पशु तस्करों पर कड़ा शिकंजा : मवेशी तस्करी में प्रयुक्त माजदा वाहन जब्त, आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा : जिले की पुलिस ने पशु तस्करों पर कड़ा शिकंजा कसते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर मवेशियों से भरा एक माजदा वाहन जब्त किया है। इस वाहन से कुल 25 नग गाय, बछड़ा और बैल बरामद किए गए हैं। मामले में वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी गिरफ्तार, मवेशी बरामद

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम संजय सूर्यवंशी (उम्र 42 वर्ष, निवासी खोखरा थाना जांजगीर) है। पूछताछ में आरोपी ने अवैध रूप से मवेशी तस्करी करने की बात स्वीकार कर ली। आरोपी के खिलाफ धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ पशु संरक्षक अधिनियम तथा धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

पुलिस की रणनीतिक कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देश पर जिले में लगातार पशु तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और सीएसपी कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना जांजगीर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक विशेष रिस्पांस टीम गठित की। सूचना मिली थी कि खोखरा से उड़ीसा की ओर मवेशियों की अवैध तस्करी की जा रही है। इसके बाद पुलिस टीम ने फोरलेन मुनुद चौक के पास सफेद रंग के माजदा वाहन (क्रमांक CG 11 AG 1875) को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर अंदर 25 नग गाय-बैल और बछड़े भरे मिले।

ये भी पढ़े : रायगढ़ में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला,तलवार की नोक पर महिला का अपहरण कर गैंगरेप

आरोपी ने कबूला जुर्म
वाहन चालक से पूछताछ में पता चला कि मवेशियों को अवैध रूप से परिवहन कर ओडिशा ले जाया जा रहा था। आरोपी संजय सूर्यवंशी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर विधिवत कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में निरीक्षक मणिकांत पांडे, उप निरीक्षक सत्यम कुमार चौहान, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा, आरक्षक राजू लाठेवाल सहित रिस्पांस टीम जांजगीर और थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। जिले में मवेशियों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मवेशी तस्करी करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और इसी तरह की त्वरित कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments