नीरज चोपड़ा फिर रचेंगे इतिहास? भारतीय दल की करेंगे अगुवाई

नीरज चोपड़ा फिर रचेंगे इतिहास? भारतीय दल की करेंगे अगुवाई

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने जापान की राजधानी टोक्यो में 13 से 21 सितंबर तक होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के 19 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है। भारत के इस दल में जहां 14 पुरुष एथलीट शामिल हैं तो वहीं 5 महिला एथलीट को भी जगह मिली हैं जिसमें सभी कुल 15 इवेंट्स में हिस्सा लेंगे। इसमें से गुलवीर सिंह और पूजा सिर्फ 2 ऐसे एथलीट हैं जो 2 अलग-अलग इवेंट में हिस्सा लेंगे। भारतीय दल में नीरज चोपड़ा का नाम भी शामिल है जिनको वाइल्ड कार्ड जरिए एंट्री मिली है।

नीरज चोपड़ा सहित कुल 4 एथलीट लेंगे जैवलिन थ्रो के इवेंट में हिस्सा

मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा अगले महीने टोक्यो में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत की 19 सदस्यीय टीम का नेतृत्व करेंगे। जबकि उभरते हुए धावक अनिमेष कुजूर इस इवेंट में जगह बनाने वाले पहले भारतीय धावक हैं। पुरुष जैवलिन थ्रो इवेंट में दो बार के ओलंपिक मेडल विजेता नीरज चोपड़ा के अलावा सचिन यादव, यशवीर सिंह और रोहित यादव नाम शामिल है। पिछली बार भी चैंपियनशिप में चार भारतीयों ने क्वालीफाई किया था लेकिन रोहित चोट के कारण बाहर हो गए थे। इन सभी के अलावा विनाश साबले 3000 मीटर स्टीपलचेज, पारुल चौधरी 3000 मीटर स्टीपलचेज, गुलवीर सिंह 5000 मीटर, प्रवीण चित्रवेल ट्रिपल जंप के इवेंट में हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ये 19 भारतीय एथलीट लेंगे हिस्सा

पुरुष - नीरज चोपड़ा, सचिन यादव, यशवीर सिंह और रोहित यादव (पुरुष भाला फेंक), मुरली श्रीशंकर (पुरुष लंबी कूद), गुलवीर सिंह (पुरुष 5000 मीटर और 10000 मीटर), प्रवीण चित्रावेल और अब्दुल्ला अबुबाकर (पुरुष ट्रिपल जंप), सर्वेश अनिल कुशारे (पुरुष हाई जंप), अनिमेष कुजूर (पुरुष 200 मीटर), तेजस शिरसे (पुरुष 110 मीटर स्टिपलचेज रन), सर्विन सबेस्टियन (पुरुष 20 किमी पैदल चाल), राम बाबू और संदीप कुमार (पुरुष 35 किमी पैदल चाल)।

ये भी पढ़े : सर्वोच्च सम्मान राष्ट्रपति पदक प्राप्त ट्रैफिक मैन डॉ. महेश मिश्रा को मिला आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

महिलाएं - पारुल चौधरी और अंकिता ध्यानी (महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज), अन्नू रानी (महिलाओं की जैवलिन थ्रो), प्रियंका गोस्वामी (महिलाओं की 35 किलोमीटर पैदल चाल), पूजा (महिलाओं की 800 मीटर और 1500 मीटर)।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments