मलेशिया और साउथ कोरिया ने मेन्स एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के पूल बी के अपने-अपने मैच आसानी से जीत कर सुपर-4 स्टेज में अपनी जगह पक्की की। मलेशिया ने चीनी ताइपे को 15-0 से करारी शिकस्त दी, जबकि कोरिया ने बांग्लादेश को 5-1 से हराया। मलेशिया तीन मैचों में जीत के साथ 9 पॉइंट लेकर ग्रुप में शीर्ष पर रहा, जबकि कोरिया 6 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर रहा। बांग्लादेश तीन अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा, जबकि चीनी ताइपे एक भी मैच नहीं जीत पाया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
मलेशिया ने ताइपे को दी करारी शिकस्त
दिन के दूसरे मैच में मलेशिया की तरफ से अशरन हमसानी (आठवें, 15वें, 32वें, 54वें मिनट), अखीमुल्लाह अनुआर (10वें, 20वें, 29वें, 45वें, 56वें), नोर्सयाफिक सुमांत्री (20वें, 40वें, 60वें), अबू कमाल अजराई (22वें), एंडीवालफियन एफ्रिनस (24वें) और ऐमान रोजेमी (32वें) ने गोल किए। दिन के पहले मैच में कोरिया की तरफ से डैन सोन (नौवें, 11वें) ने दो, जबकि सेउंगवू ली (16वें), सेयोंग ओह (22वें) और जिहुन यांग (60वें) ने एक-एक गोल किया। बांग्लादेश की तरफ से एकमात्र गोल सोहनुर सोबुज ने 22वें मिनट में किया।
भारत पहले ही बना चुका है सुपर-4 में जगह
गौरतलब है कि भारतीय टीम ग्रुप-ए से पहले ही सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। अब सिर्फ एक और टीम का सुपर-4 में जाना बाकी है। इसका फैसला चीन और जापान के बीच होने वाले मुकाबले के नतीजे से होगा क्योंकि दोनों टीमों के फिलहाल बराबर 3-3 पॉइंट हैं।

Comments