एनएचएम कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को विभिन्न संगठनों का समर्थन

एनएचएम कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को विभिन्न संगठनों का समर्थन

मुंगेली : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) संविदा कर्मचारियों की 10 सूत्रीय मांगों को लेकर जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल को अब समाज के विभिन्न संगठन और राजनैतिक दलों का समर्थन मिलने लगा है। आज तहसील साहू संघ जरहागांव, प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला मुंगेली एवं केन्द्रीय गोंड़ महासभा मुंगेली द्वारा हड़ताली कर्मचारियों को समर्थन पत्र सौंपा गया।इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष एवं तहसील साहू समाज जरहागांव के अध्यक्ष रामचंद्र साहू ने कहा कि एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगें पूरी तरह से जायज हैं। कोरोना महामारी के दौरान संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना सेवाएं दीं और आम नागरिकों की जान बचाई। बावजूद इसके आज उनकी मांगों की अनदेखी हो रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी एवं साहू समाज कर्मचारियों की मांगों को पूरा कराने हर संभव प्रयास करेगा। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष एवं सेवा दल अध्यक्ष दिलीप बंजारा ने कहा कि कर्मचारियों की 10 सूत्रीय मांगें बिल्कुल वाजिब हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि "मोदी की गारंटी" केवल छलावा है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

हम कर्मचारियों की आवाज को मुंगेली से लेकर रायपुर मंत्रालय तक बुलंद करेंगे। युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मीकांत भास्कर ने कहा कि अब एनएचएम कर्मचारियों की जायज मांगों को जन-जन का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा कर्मचारियों को डराने-धमकाने की बजाय उनकी मांगों पर अमल किया जाए और बाधित स्वास्थ्य सेवाओं को तुरंत बहाल किया जाए। केन्द्रीय गोंड़ महासभा मुंगेली के जिला सचिव जिगेश्वर सिंह ध्रुव ने कहा कि पूरा आदिवासी समाज एनएचएम कर्मचारियों के साथ खड़ा है और उनकी मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा। कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष एवं एल्डरमेन कौशल सिंह क्षत्रिय, पूर्व जनपद सदस्य दिनेश धृतलहरे, कमल प्रसाद जांगड़े, आनंद पाण्डेय, अहसान अली, राजेश सोनी, कृष्णा बंजारे, नरोत्तम साहू, बलराम यादव, रोहित यादव सहित बड़ी संख्या में समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। वहीं, एनएचएम संघ के जिलाध्यक्ष पवन निर्मलकर, अमित दुबे, डॉ. शशांक उपाध्याय, डॉ. विजय लक्ष्मी जोगी, डॉ. भास्कर सिंह राठौर, डॉ. ज्योति पाण्डेय, डॉ. अखिलेश बंजारे, डॉ. मीनाक्षी बंजारे, मनीष गुप्ता, शैलेन्द्र पाण्डेय, निमिष मिश्रा, विनोद देवांगन, रितेश मिश्रा, उषा देवांगन, वीणा टंडन समेत बड़ी संख्या में एनएचएम स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल स्थल पर मौजूद रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments