कटघोरा : आदर्श ग्राम पंचायत छिंदपुर में श्री सिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिति बाजार मोहल्ला के द्वारा गाने बाजे के साथ धूमधाम से गणेश विसर्जन किया गया जिसमें मुख्य रूप से जिलाकार्यसमिति सदस्य विधायक प्रतिनिधि कृष्णानंद राठौर रामचंद्र राठौर प्रणव महराज हीराराम राठौर कुमार केवट रोहित साहू तुलसी साहू लकेश्वर साहू अनुसूया साहू आर्यन राठौर गायत्री बाई राठौर उर्वशी राठौर संतोषी साहू पूर्णिमा साहू लोकेश राठौर सहोद्रा केवट सुनील कुमार प्रमोद राठौर गजेंद्र साहू नीतीश साहू निलेश साहू अनीता राठौर एवं पूरे ग्रामवासी उपस्थित थे ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

Comments