कलेक्टर ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं का शासन स्तर पर समय पर कंप्लायंस भेजने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं का शासन स्तर पर समय पर कंप्लायंस भेजने के दिए निर्देश

कवर्धा टेकेश्वर दुबे :  कलेक्टर गोपाल वर्मा ने आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं का पालन प्राथमिकता से किया जाए और शासन स्तर पर कंप्लायंस समय पर भेजा जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्तर पर विलंब नहीं किया जाना चाहिए। बैठक में कलेक्टर ने सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्राम दलदली में आयोजित समाधान शिविर और पंडरिया में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की विभागवार समीक्षा की और प्रगति पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अजय कुमार त्रिपाठी, अपर कलेक्टर डॉ मोनिका कौडों, विनय पोयाम, पैकरा, सर्व एसडीएम, तहसीलदार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

कलेक्टर  गोपाल वर्मा ने कहा कि घोषणाओं पर तत्काल अमल होना चाहिए, ताकि योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ आम जनता को समय पर मिल सके। उल्लेखनीय है कि प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार के दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 6 मई को कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखण्ड के दुर्गम ग्राम दलदली पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जिले के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की थीं। इनमें छीरपानी जलाशय से कुसुमघटा जल प्रदाय योजना के लिए 123 करोड़ रुपये की स्वीकृति शामिल है, जिससे 66 ग्रामों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। वहीं रामपुर-ठाठापुर-दशरंगपुर-सुतियापाठ जल प्रदाय योजना हेतु 78 करोड़ 45 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है, जिससे 54 ग्रामों के लोगों को राहत मिलेगी। इसके अलावा 6 जुलाई को पंडरिया के स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़कर मुख्यमंत्री ने रणवीरपुर में नवीन उप तहसील, बिरेंद्र नगर में आगामी शिक्षा सत्र से महाविद्यालय, पंडरिया में 250 सीटर नालंदा परिसर, कुण्डा महाविद्यालय के लिए नवीन भवन, पंडरिया नगर पालिका के नवीन भवन निर्माण एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 130-ए के विशेषरा नाला से हरिनाला तिराहा तक 2.1 किलोमीटर मार्ग के चौड़ीकरण एवं 4-लेन उन्नयन की घोषणा की थी।

     कलेक्टर गोपाल  वर्मा ने बैठक में प्रधानमंत्री जनमन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आदि कर्मयोगी अभियान, मिनी स्टेडियम, पुल-पुलिया, सड़कों और आंगनबाड़ी भवनों से जुड़े कार्यों की भी गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्राथमिकता वाली योजनाओं को तय समयसीमा में धरातल पर उतारा जाए, उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा दिए गए निर्देशों की प्रगति की सतत निगरानी की जाएगी और यदि किसी स्तर पर कोताही पाई जाती है तो जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि जिले में विकास और जनकल्याण से जुड़ी घोषणाओं के कार्यान्वयन की रफ्तार तेज करने पर विशेष जोर दिया गया है, ताकि जनता को जल्द से जल्द इनका प्रत्यक्ष लाभ मिल सके।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments