द्रिक पंचांग के अनुसार, सितंबर माह के तीसरे दिन भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी और द्वादशी तिथि रहेगी। साथ ही पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, आयुष्मान योग, सौभाग्य योग, वणिज करण और विष्टि करण का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा मंगल, शुक्र और चंद्र ग्रह का नक्षत्र गोचर होगा, लेकिन नवग्रहों में से किसी भी ग्रह का राशि गोचर नहीं होगा। आइए अब जानते हैं 3 सितंबर 2025 के लव राशिफल के बारे में।
मेष राशि
सितंबर माह के तीसरे दिन सिंगल जातकों को उनका सोलमेट दिन खत्म होने से पहले मिल सकता है। वहीं, जिन लोगों की शादी को कई साल हो गए हैं, उन्हें शाम से पहले जीवनसाथी से अकेले में बात करने का मौका नहीं मिलेगा। हालांकि, रात में आप उनसे दिल की बातें कर पाएंगे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
वृषभ राशि
सुबह-सुबह ही विवाहित वृषभ राशिवालों की जीवनसाथी से तकरार होगी, जिसके कारण पूरे दिन मूड खराब रहेगा। इसके अलावा सेहत में भी कमजोरी आने की संभावना है।
मिथुन राशि
अविवाहित मिथुन राशि के जातकों के लिए सितंबर माह के तीसरे दिन शादी का रिश्ता आ सकता है। वहीं, शादीशुदा लोगों के लिए ये दिन मिलाजुला रहेगा। ग्रहों का कुछ खास प्रभाव आपके प्रेम जीवन पर नहीं पड़ेगा।
कर्क राशि
विवाहित जातक अपने साथी की बातों को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे, जिससे रिश्ते में मजबूती आएगी। सिंगल जातकों को अचानक फिजूलखर्ची का सामना करना पड़ेगा, जिस कारण मानसिक तनाव रहेगा।
सिंह राशि
विवाहित सिंह राशिवालों के जीवन में पुराने मुद्दे विवाद का कारण बन सकते हैं। इसके अलावा बुधवार को घर का माहौल भी अच्छा नहीं रहेगा। वहीं, सिंगल लोगों के लिए सितंबर माह का तीसरा दिन सामान्य रहेगा।
कन्या राशि
ग्रहों की कृपा से सिंगल कन्या राशिवालों को सितंबर माह के तीसरे दिन अपना हमसफर मिल सकता है। विवाहित जातक अपने मन की बातें साथी के साथ साझा नहीं कर पाएंगे, जिस कारण बेचैनी रहेगी।
तुला राशि
अविवाहित तुला राशि के जातकों के लिए सितंबर माह के तीसरे दिन न तो शादी का रिश्ता आएगा और न ही शादी तय होगी। वहीं, कुछ पुराने मुद्दे विवाहित तुला राशिवालों के निजी जीवन को प्रभावित करेंगे।
वृश्चिक राशि
विवाहिक वृश्चिक राशि के जातकों के रिश्ते में परेशानियां चल रही हैं तो वो इस बारे में गहराई से सोचने के लिए खुद के साथ अकेले में समय बिताएंगे, जबकि सिंगल जातक घर पर अकेले रहेंगे।
धनु राशि
जिन लोगों की शादी के लिए उनके घरवाले रिश्ता तलाश कर रहे हैं, उन्हें सितंबर माह के तीसरे दिन खुशखबरी मिल सकती है। वहीं, विवाहित धनु राशि के जातक जीवनसाथी के किसी भी काम में रुचि नहीं लेंगे, बल्कि उनसे दूरी बनाकर रहना पसंद करेंगे।
मकर राशि
सुस्ती और आलस्य के कारण मकर राशि के विवाहित जातकों का किसी भी काम में मन नहीं लगेगा, बल्कि साथी से दूरी बनाने का मन करेगा। हालांकि, इस कारण आपका साथी परेशान रहेगा। इसके अलावा उनके स्वास्थ्य में भी कमजोरी आ सकती है।
कुंभ राशि
विवाहित कुंभ राशि के जातकों के जीवन में प्यार का संतुलन सितंबर माह के तीसरे दिन बना रहेगा। न तो आपका अपने साथी से विचारों का टकराव होगा और न ही अहंकार आप दोनों के रिश्ते को प्रभावित करेगा।
मीन राशि
अविवाहित मीन राशिवालों का रिश्ता सितंबर माह के तीसरे दिन तय नहीं होगा। जिन लोगों की शादी हो गई है, ये दिन उनके लिए खुशियां लेकर आया है। उम्मीद है कि किसी कारण आप अपने साथी से दूर नहीं जा पाएंगे और अधिकतर समय उनके साथ बिताएंगे।
Comments