छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, 2 से 4 सितंबर तक कई जिलों में मौसम रहेगा असरदार

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, 2 से 4 सितंबर तक कई जिलों में मौसम रहेगा असरदार

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के जिलों पर इसका सबसे ज्यादा असर दिखने की संभावना है। विशेषकर रायपुर और बिलासपुर संभाग के पूर्वी जिलों में गरज–चमक के साथ भारी वर्षा और वज्रपात का खतरा जताया गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

मौसम की स्थिति

मानसून द्रोणिका इस समय गंगानगर, पिलानी, दतिया, सतना, डाल्टनगंज, दीघा से होते हुए उत्तर–पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली है। इसके अलावा, उत्तर–पूर्व बंगाल की खाड़ी और म्यांमार तट पर ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जो 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक सक्रिय है। इसके प्रभाव से बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। यही सिस्टम आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के मध्य हिस्सों में भारी बारिश कराएगा।

  1. 2 से 4 सितंबर तक अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा।
  2. बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग में भारी वर्षा की संभावना।
  3. कुछ जगहों पर अति भारी वर्षा की चेतावनी।
  4. गरज–चमक के साथ वज्रपात का भी अंदेशा।

किसानों और नागरिकों के लिए सलाह

मौसम विभाग ने किसानों को खेतों और फसलों में अनावश्यक पानी भराव से बचाव के उपाय करने को कहा है। वहीं नागरिकों को बारिश और वज्रपात के दौरान खुले स्थानों, पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे खड़े होने से बचने की हिदायत दी गई है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments