नारायणपुर में ऑन ड्यूटी चिकित्सक से मारपीट

नारायणपुर में ऑन ड्यूटी चिकित्सक से मारपीट

नारायणपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नारायणपुर में ऑन ड्यूटी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अर्नव चक्रवर्ती पर इलाज के दौरान एक व्यक्ति द्वारा गाली-गलौज और मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है।

यह घटना बीती रविवार रात करीब 12:15 बजे की बताई जा रही है। घटना के विरोध में सीएचसी नारायणपुर के चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने आपातकालीन सेवा को छोड़कर सभी दैनिक कार्यों को 24 घंटे के लिए बाधित रखते हुए बहिष्कार किया है। स्वास्थ्यकर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के अंदर दोषी के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होती है, तो वे वरीय पदाधिकारियों को सूचित कर व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

डॉ. चक्रवर्ती ने घटना की लिखित शिकायत नारायणपुर थाना, डीसी, पुलिस एसपी, सिविल सर्जन एवं आईएमए जामताड़ा के सचिव को दी है। अपने आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया कि इरकिया निवासी लाल मोहन महतो की पत्नी जिया कुमारी के प्रसव के उपरांत नवजात शिशु के इलाज के दौरान, जब बच्चे को बेहतर उपचार हेतु हायर सेंटर भेजने की तैयारी चल रही थी, तभी कानाडीह निवासी लक्ष्मण कुमार राय नशे की हालत में पहुंचकर गाली-गलौज व मारपीट करने लगा। शिकायत में बताया गया है कि आरोपी ने मरीज के साथ आई सहिया बुलू देवी व ड्यूटी पर कार्यरत एएनएम के साथ भी अभद्र व्यवहार किया तथा सरकारी रजिस्टर (इमरजेंसी रजिस्टर) फाड़ डाला। चिकित्सकों ने स्पष्ट कहा है कि इस तरह की घटनाएं अगर दोबारा होती हैं तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। वहीं, स्वास्थ्यकर्मियों ने दोषी व्यक्ति के खिलाफ शीघ्र कानूनी कार्रवाई की मांग की है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments