आदि कर्मयोगी अभियान - जनजातीय परिवारों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का संकल्प,प्रदेश में ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

आदि कर्मयोगी अभियान - जनजातीय परिवारों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का संकल्प,प्रदेश में ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

एमसीबी :  प्रदेश में जनजातीय परिवारों को शासन की योजनाओं से जोड़ने और संवेदनशील एवं जवाबदेह प्रशासन स्थापित करने के उद्देश्य से आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस की दिशा में पहल - यह प्रशिक्षण 02 से 04 सितम्बर 2025 तक चलेगा। कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ एवं अपर कलेक्टर के मार्गदर्शन में, आदिवासी विकास विभाग द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण में भारत सरकार से नामित जिला प्रभारी अधिकारी श्री प्रमोद कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

151 जनजातीय ग्रामों का चयन, 25 योजनाओं का लाभ - सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग अंकिता मरकाम ने बताया कि जिले के 151 जनजाति बहुल ग्रामों का चयन किया गया है। इन ग्रामों में शासन की 25 योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए पहले जिला एवं ब्लॉक स्तर के मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके उपरांत ग्राम स्तर पर स्वयंसेवकों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक चयनित ग्राम में आदि सेवा केंद्र स्थापित होंगे, जो ग्रामीणों तक योजनाओं की जानकारी और लाभ पहुँचाने का प्रमुख माध्यम बनेंगे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

“यह मात्र कार्यक्रम नहीं, जनजातीय सशक्तिकरण का आंदोलन” - प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी अधिकारी श्री प्रमोद कुमार ने कहा “आदि कर्मयोगी अभियान केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह जनजातीय परिवारों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का सशक्त प्रयास है। प्रशासन को अधिक संवेदनशील, जवाबदेह और परिणामोन्मुख बनाना ही इसका उद्देश्य है। जनता का विश्वास बनाए रखना और उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही वास्तविक कर्मयोग है।”

सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता - कार्यक्रम में सर्व आदिवासी समाज के शरण सिंह, जनजातीय गौरव समाज सरगुजा संभाग अध्यक्ष परमेश्वर सिंह, बैगा समाज प्रांतीय सचिव राम प्रसाद बैगा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यशवंती सिंह, जिला पंचायत सदस्य उजित नारायण सिंह, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ज्योति गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष जानकी बाई कुसरो सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन और मास्टर ट्रेनर शामिल हुए।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments