परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद : राजिम विधानसभा अंतर्गत छुरा क्षेत्र की वर्षों पुरानी बहुप्रतिक्षित मांग अब विधायक रोहित साहू के निरंतर प्रयासों से पूर्ण होने जा रही है। रोहित साहू जब से राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक निर्वाचित हुए हैं तब से लगातार राजिम क्षेत्र को अनेक सौगातें मिल रही हैं। जो कार्य वर्षों से लंबित थे तथा आजादी के बाद से ही जिन कार्यों को पूर्ण होने के लिए क्षेत्र की जनता वर्षों इंतजार कर रही थी वे कार्य अब विधायक रोहित साहू की सक्रियता से पूरी हो रही है। एक नहीं बल्कि अनेक परियोजनाएँ अब लगातार राजिम क्षेत्र के लिए स्वीकृत हो रही है जिसका लाभ राजिम विधानसभा की जनता को आगामी दिनों में मिलने जा रहा है। विधायक रोहित साहू के लगातार प्रयास के बाद छुरा विकासखंड के कोटरीनाला जलाशय परियोजना के शीर्ष कार्य मरम्मत,मुख्य नहर व अन्य नहरों के रिमॉडलिंग तथा सीमेंट काँक्रीट लाइनिंग कार्य के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस पर राजिम विधायक रोहित साहू ने हर्ष व्यक्त किया है एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप व वित्त मंत्री ओपी चौधरी को धन्यवाद ज्ञापित किया है। साथ ही क्षेत्र के अन्नदाता किसानों को बधाई व अपनी शुभकामनायें भी प्रेषित की। विधायक रोहित साहू ने बताया कि छुरा क्षेत्र के कोटरीनाला जलाशय परियोजना क्षेत्र के किसानों की बहुप्रतिक्षित मांग थी। विगत अनेक वर्षों से क्षेत्र के किसान इस परियोजना को पूर्ण करने संघर्षरत थे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
किसानों की आवाज को सुशासन वाली भाजपा सरकार ने सुना और इसके लिए 21 करोड़ 29 लाख 42 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति अब मिल गई है। उन्होंने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी से इस परियोजना को लेकर चर्चा की थी साथ ही समाधान शिविर के दौरान भी मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया था। इसके अलावा तत्कालीन जलसंसाधन मंत्री केदार कश्यप को भी फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्राम जामगांव आगमन के समय ध्यान आकर्षण कराया था जिस पर मंत्री केदार कश्यप ने मंच से ही इस परियोजना के लिए घोषणा की थी। यह जलाशय परियोजना क्षेत्र किसानों के लिए वरदान है। जलाशय के पूर्ण होने से किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए पानी मिलेगा और इसकी सिंचाई क्षमता को बढ़ने से किसान लाभान्वित होंगे। प्रस्तावित कार्यों के उपरान्त योजना की रूपांकित सिंचाई क्षमता 1485 हेक्टेयर में 435 हेक्टेयर की हो रही कमी की पूर्ति सहित पूर्ण रूपांकित क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार पूरे प्रदेश की जनता के लिए विकास कार्य कर रही है। प्रदेश के अंतिम छोर के व्यक्ति तक हर योजनाओं को पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही किसानों को सशक्त करने की दिशा में भी व्यापक कदम उठा रही है। हमारी सरकार "हमने बनाया है हम ही सवांरेंगे" के ध्येय को चरितार्थ कर रही है। इस जलाशय परियोजना के पूर्ण होने पर छुरा क्षेत्र के परसदा खुर्द, खुड़ियाडीह, पाटसिवनी,फिंगेश्वरी, अकलवारा,कसेकेरा, मुड़ागांव, नावापारा भ ,अमलोर, जामली,पिपरहठ्ठा,देवगांव आदि अनेक गाँवों के किसानों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा। इस महत्वपूर्ण जलाशय परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रवासियों ने विधायक रोहित साहू को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया। विधायक का आभार प्रकट करने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, महामंत्री पालेन्द्र साहू, पीलूराम यादव, यादराम साहू, राजेश निषाद,जयंत साहू, टीकम साहू, मिलाप साहू,रुपसिंह साहू, नंदकुमार सेन, बालाराम साहू, गोकुल कुंभकार, भुवन ध्रुव सहित क्षेत्रभर के किसान शामिल हैं।
पूर्व में भी विधायक के प्रयासों से मिली है अनेक सिंचाई परियोजना स्वीकृति
जब कोई किसान का बेटा विधायक बनता है तब इसका लाभ भी किसानों को मिलता है और लगातार किसानों के हित में कार्य भी होता है जिसके क्रम में विधायक रोहित साहू के प्रयासों से अनेक सिंचाई परियोजनाओं की स्वीकृति प्राप्त हुई है जिससे आने वाले दिनों सिंचाई क्षेत्र का रकबा बढ़ेगा तथा उसका प्रत्यक्ष लाभ किसानों को होगा। जिसमें बहुप्रतिक्षित पिपरछेड़ी जलाशय के लिए 85 करोड़ रूपये, देवगांव जलाशय, अमानाला जलाशय के लिए भी करोड़ों की स्वीकृति मिली साथ ही फिंगेश्वर ब्लॉक के परसदा वितरक शाखा कुरुसकेरा उपवितरक शाखा अंतर्गत नहरों की रिमाडलिंग एवं सीसी लाइनिंग कार्य के लिए भी 03 करोड़ 13 लाख 14 हजार रूपये की स्वीकृति मिली है जिसमें RBC चैन क्रमांक 1232 से 1370 के ग्राम पोखरा, रक्सा, परसदा जोशी की सैकड़ों एकड़ जमीन को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा। इन सभी स्वीकृतियों से क्षेत्रभर के किसानों में भारी उत्साह है।
Comments