गरियाबंद :- कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित मिरि, प्रदेश महासचिव कौशलेश तिवारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त सिन्हा, प्रदेश संगठन प्रभारी डॉ रविशंकर दीक्षित, प्रदेश मीडिया प्रभारी पूरन दास आनंद के मार्गदर्शन में और गरियाबंद जिलाध्यक्ष अमृत राव भोंसले, कार्यकारी अध्यक्ष शेखर धुर्वे, लम्बोदर महतो के नेतृत्व में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी को परिवार जनों के साथ सन्देश देकर नियमितीकरण के लिए मनुहार किया*
आंदोलन के स्वरूप के बारे में बताते हुए प्रदेश प्रतिनिधि भूपेश साहू, भूपेंद्र सिन्हा ने बताया कि अपना घोषणा पत्र बनाया जिसमें हम एनएचएम के कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान का वादा किया गया है इस सरकार के कार्यकाल में 160 से अधिक ज्ञापन देने के पश्चात कोई सुनवाई न होने पर विवश होकर प्रदेश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत 16 हज़ार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
इसी क्रम में सत्रहवें दिन धीरज शर्मा के मार्गदर्शन में संविदा कर्मचारियों के परिवार और समाज के साथियों ने भी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नाम पोस्ट कार्ड के भेजकर गुहार लगाया पोस्ट कार्ड में मुख्य रूप से उनकी पीड़ा को प्रतिबिम्बीत करते हुए लिखा गया कि सामाजिक सुरक्षा और सेवा में अनेक विसंगति के कारण संघर्ष का जीवन जी रहे.
ब्लॉक संरक्षक मैनपुर गणेश सोनी, डॉ लक्ष्मी कांत चंद्राकर, श्रीमती प्रीती पांडे सी एच ओ महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष* ने दुखी मन से कहा कि 20 वर्षों से शोषित ,पीड़ित, अल्प वेतन में काम कर रहे एन एच एम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपने नियमितीकरण ,स्थाईकरण पब्लिक हेल्थ कैडर, ग्रेड पे, अनुकंपा नियुक्ति जैसी जरूरी मांगों को लेकर संघर्षरत रहे हैं जिस पर वर्तमान सरकार के द्वारा बहुत निवेदन करने और ज्ञापन देने के पश्चात भी कोई सुनवाई नहीं की गई। उक्त मांगों को केंद्र सरकार के मत्थे मढ़ा जा रहा है जबकि तकनीकी रूप से प्रदेश में स्वास्थ्य और स्वास्थ्य के कर्मचारियों का पूरा विषय राज्य सरकार के निर्णय के अधीन रहता है. अतः राज्य सरकार को शीघ्र निर्णय लेने कि इच्छाशक्ति दिखानी चाहिए।
Comments