कटघोरा: ग्राम पंचायत मौहाडीह सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति के द्वारा तत्वाधान में विराजित गणेश की प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से करमा नृत्य के साथ किया गया जिसमें प्रमुख रूप से अवधा कुमारी संत कुमारी आरती नेहा ज्योति कमला सुरेखा शारदा पिंकी मंथन नोहरी मदलासा गरिमा पूर्णिमा सुमन सुधा राधिका बिंदराज खुशी सहित ग्रामवासी उपस्थित थे.
Comments