बेमेतरा टेकेश्वर प्रसाद दुबे : प्रार्थी कामता प्रसाद तिवारी उम्र 38 साल साकिन नांदघाट का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक घटना 14.08.25 को रात्रि 10 बजे पुरे परिवार खाना खाकर घर के हाल मे सोये थे घर के दरवाजा बंद था कि रात्रि 01 बजे तक मोबाईल चलाकर अपने मोबाईल पुरानी इस्तेमाली ओप्पो कंपनी मांडल नंबर ए 5 एस को पलंग के सिनारे मे रखकर सो गया। दिनांक 15.08.25 को सुबह करीब 03 बजे उठकर देखा तो नही था। उसके बाद अपने भतीजा को उठाया पूछा तो उसका भी मोबाईल ओप्पो कंपनी माडल नंबर एफ 19 नही था जिसे कोई अज्ञात चोर घर के पीछे दीवाल तरफ से छत मे चढकर सिढी से नीचे आकर घर अंदर घुसकर पलंग मे रखे मोबाईल ओप्पों कपनी माडल नंबर 5एस किमती 2000/-रूपये तथा इसका भतीजा के पलग के सिनारे मे रखे मोबाईल ओप्पो किमती करीबन 10,000/-रूपये जुमला 12,000/-रूपये को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना नांदघाट में धारा - 331(4),305(ए),314,317(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नांदघाट उप निरीक्षक भुनेश्वर यादव के साथ थाना स्टाफ द्वारा विवेचना कार्य प्रारंभ की गई।
प्रकरण में विवेचना के दौरान जरिए मुखबिर सुचना के अधार पर विधि के साथ संघर्षरत बालक से परिजनो के समक्ष पुछताछ करने पर पता चला कि उक्त चोरी की मोबाईल को दीपक उर्फ रेशम निषाद के पास बिक्री करना एवं इसके अतिरिक्त विभिन्न जगहो से 04 विभिन्न कंपनी की मोबाईल को चोरी करना और एक विधि के साथ संघर्षरत बालक को 03 मोबाईल बिक्री करना व 01 मोबाईल एक जगह रखना तथा उक्त मोबाईल बिक्री रकम को खर्च करना। उक्त प्रकरण में चोरी गये 02 मोबाईल ओप्पों कपनी एवं अन्य 04 विभिन्न कंपनी के मोबाईल, कुल 06 मोबाईल कीमती करीबन 57,000/- रूपये को जप्त कर बरामद किया गया।
आरोपी दीपक उर्फ रेशम निषाद पिता पंचराम निषाद उम्र 18 साल 11 माह साकिन नांदघाट थाना नांदघाट जिला बेमेतरा को दिनांक 02.09.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया। तथा 02 विधि के साथ संघर्षरत बालक को माननीय न्याय किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया गया।
इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी नांदघाट उप निरीक्षक भुनेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक खुलेश्वर गायकवार्ड, आरक्षक बालमुकुंद सिंह, रूपेन्द्र वर्मा, गोविंद सिंह, अकाश सिंह सहित थाना नांदघाट के समस्त पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।



Comments