मुंगेली : जिले में खेल, स्पोर्टस कल्चर और लीडरशीप को युवाओं में बढ़ावा देने, स्पोर्टस और फिटनेस के माध्यम से समुदाय को साथ लाने तथा फिट इंडिया के संदेश को हर-घर पहुंचाने और ग्रासरूट लेवल पर टैलेंट की पहचान करने के उद्देश्य से ‘‘सांसद खेल महोत्सव’’ का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव अंतर्गत विभिन्न खेलों में पंजीयन की अंतिम तिथि 20 सितम्बर निर्धारित की गई है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
वरिष्ठ खेल अधिकारी संजय पॉल ने बताया कि 21 सितम्बर से 24 दिसम्बर तक सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी एकल खेल अंतर्गत बोरा दौड़, वॉकथान, 400 मीटर दौड़, तीरंदाजी आदि खेलों में भाग ले सकते हैं। इसी तरह दलीय खेल अंतर्गत रस्साकसी, कबड्डी, वॉलीबाल, फुटबाल आदि में से किसी एक खेल का चयन कर भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीयन आनलाइन लिंक https://sansadkhelmahotsav.in के माध्यम से किया जा सकता है।

Comments