रायपुर: रायपुर के लाखे नगर इलाके में गणेश पंडाल के सामने आइटम सांग बजाने और प्रतिमा को AI कार्टून स्वरूप में बनाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। यहां बड़ी संख्या में बजरंग दल, शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता यहां पहुंचे हुए हैं और हंगामा शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
कार्यकर्ताओं ने समिति पर कार्रवाई की मांग करते हुए तत्काल प्रतिमा विसर्जन करने की बात कही। उनका आरोप है कि अश्लील गाने बजाने और भगवान गणेश की प्रतिमा का गलत स्वरूप बनाने से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। बढ़ते मामले को देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात हो गई है और माहौल को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है।
वहीं दूसरी ओर पंडाल की लाइट को बंद करवा दी गई है। फिलहाल पुलिस समिति सदस्यों और विरोध कर रहे संगठनों से बातचीत कर रही है, ताकि माहौल शांत कराया जा सके।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments