द्रिक पंचांग के अनुसार, सितंबर माह के पांचवें दिन भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी और चतुर्दशी रहेगी। साथ ही श्रवण नक्षत्र, धनिष्ठा नक्षत्र, शोभन योग, अतिगण्ड योग, कौलव करण और तैतिल करण का निर्माण हो रहा है। हालांकि, मां लक्ष्मी को समर्पित शुक्रवार के दिन किसी भी ग्रह का राशि गोचर नहीं होगा, लेकिन राशियों पर नवग्रहों का अच्छा-खासा प्रभाव पड़ेगा। आइए अब जानते हैं 5 सितंबर 2025 के प्रेम राशिफल के बारे में।
मेष राशि
विवाहित जातकों की कुछ बातों के कारण उनका जीवनसाथी आहत हो सकता है। ऐसे में आपको अपने साथी से बात करते समय सावधान रहना होगा। इसके अलावा उनके सामने पुरानी बातों का बार-बार जिक्र न करें।
वृषभ राशि
हाल के दिनों में जिन विवाहित वृषभ राशिवालों का साथी से झगड़ा हुआ है, वो विवाद को हल करते समय अपने शब्दों पर नियंत्रण रखें, अन्यथा आप परिस्थिति को बिगड़ने से बचा नही पाएंगे। वहीं, जो लोग सिंगल हैं, वो अधिकतर समय अपनों से दूर अकेले में खुद के साथ समय बिताएंगे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
मिथुन राशि
शादीशुदा मिथुन राशि के जातकों के रिश्ते में उतार-चढ़ाव आएंगे। पार्टी के दौरान एक्स से मुलाकात होगी, जिसके बारे में साथी को पता चल जाएगा और उन्हें बहुत दुख होगा। इसके अलावा उनके मन में आपको लेकर असुरक्षा की भावना भी उत्पन्न हो सकती है।
कर्क राशि
विवाहित कर्क राशि के जातक गुस्से में अपने साथी से कुछ ऐसे शब्द बोल सकते हैं, जो विवाद को ‘तिल-का-ताड़’ बना देंगे। इसलिए क्रोध पर काबू रखें और वाणी में नरमी लाएं।
सिंह राशि
शादीशुदा सिंह राशि के जातक अपने साथी के सामने किसी अन्य व्यक्ति से ज्यादा व खुलकर बातचीत न करें। इससे आपके प्रेमी के अंदर असुरक्षा की भावना उत्पन्न होगी, जिस कारण आपका रिश्ता प्रभावित होगा।
कन्या राशि
सिंगल कन्या राशि के जातकों से उनका कोई पुराना दोस्त अपने प्यार का इजहार कर सकता है। वहीं, विवाहित जातक अपने साथी से शुक्रवार की शाम वो बातें साझा करेंगे, जिन्हें बताने में पहले संकोच हो रहा था।
तुला राशि
सिंगल जातक नए रिश्ते की शुरुआत के लिए पहला कदम शुक्रवार को बढ़ा सकते हैं। वहीं, विवाहित जातक वैवाहिक जीवन की सारी खराब यादों को भूलकर शुक्रवार को जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे।
वृश्चिक राशि
विवाहित वृश्चिक राशि के जातक जीवनसाथी के साथ मौसम का भरपूर लुत्फ उठाएंगे और पुरानी यादों को ताजा करेंगे। वहीं, जिनका हाल के दिनों में ब्रेकअप हुआ है, उन्हें एक्स से विवादों को दूर करने का मौका मिलेगा।
धनु राशि
विवाहित जातकों को जीवनसाथी से अपनी दिल की सारी बातों को साझा करने का अच्छा-खासा समय मिलेगा। यदि सिंगल जातक किसी से सच्चा प्रेम करते हैं तो दिन की शुरुआत में उनसे बात करना अच्छा रहेगा।
मकर राशि
उम्मीद है कि शुक्रवार को विवाहित मकर राशिवालों को कुछ ऐसी बातें पता चल सकती हैं जिनसे आपका दिल पूरी तरह से टूट जाएगा। इसके अलावा आप अकेला महसूस करेंगे और एक ही चीज के बारे में बार-बार सोचते रहेंगे। ऐसे में आप मानसिक बीमारियों का भी शिकार हो सकते हैं।
कुंभ राशि
वैवाहिक जीवन में शुक्रवार को परिस्थिति अनुकूल रहेगी। न तो पुराने विवाद परेशान करेंगे और न ही नई परेशानियां उत्पन्न होंगी। वहीं, जो लोग सिंगल हैं, उन्हें जीवनसाथी का साथ सितंबर माह के पांचवें दिन नहीं मिलेगा।
मीन राशि
विवाहित जातकों का जीवनसाथी संग विचारों का मतभेद शुक्रवार को होना संभव है। जिन लोगों की शादी तय हो चुकी है, उनका प्रेमी से वाद-विवाद सितंबर माह के पांचवें दिन हो सकता है।
Comments