बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : 44 वर्षों गैरराजनैतिक तौर पर सेवानिवृत्त शिक्षकौ व प्रतिभावान विद्यार्थीयों के सम्मान किए जाने की परम्परा जिला मुख्यालय आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी जिले मे 6 सितम्बर को शिक्षक दिवस का आयोजन किया जा रहा है ।
समिति के संरक्षक एवं स्थानीय विधायक दीपेश साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 सितंबर शनिवार 44 वें शिक्षक सम्मान समारोह के माध्यम से बेमेतरा जिले के चारों विकासखण्ड बेमेतरा, बेरला, साजा एवं नवागढ़ के शासकीय विद्यालयों से सेवानिवृत्त शिक्षकों को कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा साल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जायेगा | ज्ञात हो की वर्तमान मे 150 स्कूल शिक्षक एवं 88 प्रतिभावान बच्चे शामिल होंगे |
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
जिसमे छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल पाठ्यक्रम से कक्षा 10वीं में जिले में सर्वाेच्च अंक प्राप्त बालक एवं बालिका तथा कक्षा 12वीं में कला, वाणिज्य, विज्ञान, गणित एवं कृषि, प्रत्येक संकाय में जिले में सर्वाेच्च अंक प्राप्त बालक एवं बालिका को समिति सदस्य एवं पदक प्रदाताओं के द्वारा प्रदत्त स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा | इस सम्मान समारोह के माध्यम से महाविद्यालयीन प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाता है साथ ही महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राध्यापकों का भी इस कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित किया जायेगा ।यह आयोजन कृषि उपज मंडी परिसर में दोपहर 12 बजे से होगा
उपमुख्यमंत्री , शिक्षा मंत्री स्वास्थ्य मंत्री सहित अन्य स्थिति होंगे शामिल
शिक्षक सम्मान समारोह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे वहीं अध्यक्षता शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव करेंगे, अति विशिष्ट अतिथि में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री दयाल दास बघेल एवं प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर विश्वेश्वर ठाकरे रहेंगे ।
विधायक दीपेश ने ली बैठक ,कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
तैयारियों की समीक्षा करने विधायक दीपेश साहू ने शिक्षक सम्मान समिति एवं अधिकारियों की विश्राम गृह में बैठक ली जहां पर कार्यक्रम की रूपरेखा को साझा किए ।बैठक के पश्चात विधायक दीपेश साहू अधिकारियों व सदस्यों के संग कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया । बैठक एवं कार्यक्रम स्थल पर समिति सदस्य अविनाश तिवारी,रमन काबरा ,प्रनिस चौबे,,अवधेश पटेल,सुजीत शर्मा ,अमीन पप्पू रवानी , राम खिलावान साहू, दिनेश साहू, एस डी एम प्रकाश भारद्वाज ,जिला शिक्षा अधिकारी गेंदराम चतुर्वेदी, तहसीलदार अनिरुद्ध मिश्रा , निलय पांडेय सहित अन्य सदस्य व अधिकारी मौजूद रहे।
Comments