मंत्री केदार कश्यप ने किया अबूझमाड़ के प्राकृतिक सौंदर्य स्थल का निरीक्षण,कहा-यहां के विकास से जुड़ेगा क्षेत्र का भविष्य

मंत्री केदार कश्यप ने किया अबूझमाड़ के प्राकृतिक सौंदर्य स्थल का निरीक्षण,कहा-यहां के विकास से जुड़ेगा क्षेत्र का भविष्य

दंतेवाड़ा :नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे अबूझमाड़ विकासखंड के प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण गांव कच्चापाल स्थित जलप्रपात का निरीक्षण किया।इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के प्राकृतिक वैभव की सराहना करते हुए कहा कि यह स्थल बस्तर संभाग में पर्यटन का एक नया और अद्भुत आकर्षण केंद्र बन सकता है।

निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत नारायण मरकाम एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद इंद्रप्रसाद बघेल भी मंत्री कश्यप के साथ उपस्थित रहे।सभी जनप्रतिनिधियों ने इस स्थल को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया।मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि अबूझमाड़ की यह धरती केवल प्रकृति की गोद नहीं, बल्कि संभावनाओं की भूमि है। कच्चापाल जलप्रपात जैसी जगहों का संरक्षण और विकास कर हम यहां के युवाओं के लिए रोजगार और क्षेत्र के लिए पहचान का नया द्वार खोल सकते हैं।उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलप्रपात तक पहुंचने के लिए आवश्यक आधारभूत सुविधाएं, सड़क, सुरक्षात्मक उपाय और पर्यटक सुविधाएं शीघ्र विकसित की जाएं, जिससे यह स्थल आने वाले समय में राज्य और देशभर के पर्यटकों को आकर्षित कर सके।कश्यप ने यह भी कहा कि बस्तर की पहचान केवल वनों और परंपराओं तक सीमित नहीं है, बल्कि प्राकृतिक पर्यटन, सांस्कृतिक विरासत और सामुदायिक विकास में यह क्षेत्र अपनी अलग पहचान बना रहा है। कच्चापाल जैसे स्थल प्राकृतिक शांति के साथ-साथ सामाजिक समृद्धि का भी माध्यम बन सकते हैं।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News