परमेश्वर राजपूत गरियाबंद : जिला गरियाबंद क्षेत्रांतर्गत नक्सल प्रभावित जंगल/पहाडी क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर नक्सलियों द्वारा डम्प किये गये सामग्री को बरामद किया गया।यह कार्यवाही जिला पुलिस बल ई-30 ऑपरेशन टीम गरियाबंद के द्वारा की गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
जिला गरियाबंद अंतर्गत सक्रिय शासन द्वारा प्रतिबंधित माओवादी संगठन धमतरी गरियाबंद-नुआपाड़ा डिवीजन के माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने तथा दहशत फैलाने के उद्देश्य से थाना मैनपुर अंतर्गत गोबरा क्षेत्र के पहाड़ी जंगल क्षेत्र में आई.ई.डी. बनाने जैसे सामान को छुपाया हुआ था।
जिसके संबंध में स्थानीय सूचना तंत्रों के माध्यम से प्राप्त सुचना पर कार्यवाही करते हुये जिला मुख्यालय गरियाबंद से जिला पुलिस बल ई-30 ऑपरेशन टीम गरियाबंद द्वारा जंगल/पहाडी क्षेत्र की ओर सर्चिंग अभियान के लिए रवाना हुये और अभियान कार्यवाही के दौरान प्राप्त सूचना अनुसार डम्प एरिया में पहुंचकर बीडीएस टीम द्वारा सघन सर्च किया गया सर्च के दौरान 5 सितंबर को स्टील कन्टेनर से बने आईईडी बम. नक्सल साहित्य, नक्सली बैनर, बण्डल इलेक्ट्रानिक वायर, फटाखा बम ,कॉर्डेक्स वायर, पावर बैंक, नक्सली वर्दी, सिंगल शॉट बैरल, छोटा सोलर प्लेट एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद कर माओवादियों के विनाशकारी नीतियों को विफल करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।
Comments