छुरा मुस्लिम समाज ने ईद-मिलादुन्नबी का पर्व मनाया बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक

छुरा मुस्लिम समाज ने ईद-मिलादुन्नबी का पर्व मनाया बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/ छुरा :  पिछले एक पखवाड़े से ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर मुस्लिम समाज छुरा के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा था। नगर मे तोरण पताके व विद्युत के झालर से मुख्य मार्ग व गली मोहल्ले और मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने घरों को सजाया गया‌। छुरा नगर के सद्भावना और परंपरा के अनुसार हिन्दु मुस्लिम भाई आज दिनभर गले मिलकर एक दुसरे को ईद-मिलादुन्नबी की बधाई देते नजर आये।

जुलूस में होती रही फूलों की बारिश, जगह-जगह जोरदार स्वागत
ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सुबह नौ बजे मस्जिद से मुस्लिम समाज द्वारा जुलुस निकाली गई यह जुलुस नगर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए मस्जिद पहुंचा । जुलुस में छोटे -छोटे बच्चे रंग बिरंगे परिधान पहने और सर में साफा बांधे नारे-ए-तकबीर की शदाएं बुलंद कर रहे थे। नौजवान नात शरीफ पढ़ रहे थे और जुलुस के दौरान तोप से फुलों की लगातार वर्षा किया जा रहा था जो मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा ।

इस्लाम अमन चैन कायम करने का संदेश देता है – मौलाना
मौलाना खान साहब द्वारा नुरानी तकरीर पेश किया गया इस दौरान मौलाना साहब ने कहा इस्लाम अमन चैन कायम करने का संदेश देता है इसमे जाति -पाति उच्च -नीच का कोई भेदभाव नहीं है। मौलाना ने कहा कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी का दिन खुशी का दिन है और आज 1500वां ईद मिलादुन्नबी मनाई जा रही है। प्रत्येक मोमिन हमेशा नबी ए करीम के बताए हुए सच्चाई के रास्ते पर चले हमेशा नेकी व ईमानदारी पर चलना प्रत्येक मोमिन का कर्तव्य है, भुखो को खाना खिलाना सबसे बड़ा सवाब है। उन्होंने कहा कि मां बाप की खिदमत करे। मां बाप के कदमो मे जन्नत है नमाज कायम करना व गरीबों की मदद करना प्रत्येक मोमिन का फर्ज है जो बन्दा अल्लाह की बारगाह मे सच्चे मन से नमाज अदा करता है‌। अल्लाह उसके गुनाहों को बख्श देता है। हमेशा गरीबों को ज्यादा से ज्यादा मदद करे, आका ए करीम के सदके से अल्लाह तआला प्रत्येक मोमिन की झोलिया रहमत से भर देगा। मौलाना ने अपने तकरीर मे हजरत पैगम्बर साहब के जीवन के बारे मे बताते हुए कहा नबी ए करीम की आमद दुनियां मे होने पर समाज मे तमाम तरह की फैली बुराईयों और अंध विश्वासों, कुरीतियों का अंत हो गया और लोगों को तालिम हासिल करने पर जोर दिया गया जिससे लोग अंधकार छोड़कर उजाले के तरफ लौटकर एक बेहतर इंसान बनकर दुनियां और आखिरत मे अच्छा मुकाम हासिल कर सके।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे – इस पूरे कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से मुस्लिम समाज के मौलाना, एवं प्रमुख अब्दुल समद खान, सिकंदर, सर्वर अब्दुल शमीम खान, शौकत , सलीम मेमन, आलम भाई , इस्माईल मेमन ईलू मेमन रज्जाक मेमन सत्तार खान इमरान खान लक्की मेमन , इस्माईल खान नसीब खान , सहित मुस्लिम समाज के सभी लोग सैकड़ो की संख्या मे उपस्थित थे। वहीं जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा चुस्त दुरूस्त व्यवस्था की गई थी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments