शिक्षक सम्मान समारोह एवं निःशुल्क चिकित्सा व रक्तदान शिविर में शामिल हुए विधायक दीपेश साहू

शिक्षक सम्मान समारोह एवं निःशुल्क चिकित्सा व रक्तदान शिविर में शामिल हुए विधायक दीपेश साहू

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : बेमेतरा जिले के ग्राम जेवरा में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह एवं रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन डॉ. शिवेंद्र त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर बेमेतरा विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई।

समारोह के दौरान विधायक दीपेश साहू ने जिले के सेवानिवृत्त एवं कार्यरत शिक्षकों को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही कार्यक्रम के आयोजक डॉ शिवेंद्र त्रिपाठी को उनकी जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की l और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी l 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक दीपेश साहू ने कहा की “शिक्षक हमारे समाज के वास्तविक निर्माता हैं। वे केवल ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि संस्कार, मार्गदर्शन और जीवन की दिशा भी प्रदान करते हैं। जिस प्रकार कोई वास्तुकार इमारत की नींव को मजबूत करता है, उसी प्रकार शिक्षक समाज की नींव को मजबूत बनाते हैं। शिक्षकों के बिना राष्ट्र का भविष्य अधूरा है। आज के दिन मैं सभी शिक्षकों को नमन करता हूँ और उनके अथक परिश्रम के लिए आभार व्यक्त करता हूँ।”

उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने और शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे समाज को प्रेरणा देने वाला बताया l 

समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, भाजपा प्रदेश मंत्री संध्या परगनिया, हर्षवर्धन तिवारी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गजानंद साहू, गौकरण साहू, जीतेन्द्र साहू, छत्र कुमार देवांगन, डॉ. भुनेश्वर यदु, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ललिता साहू, सरपंच बसनी प्रीति यदु, सोसायटी अध्यक्ष जेवरा प्रबल प्रताप, सुंदर यादव , सालिक राम दुबे जेवरा सरपंच महेंद्र पाटिल, रेखा पोषण सिन्हा, पिंकी नेमा गुप्ता, ममता साहू, हेमलता शर्मा, बिमला साहू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल आयोजन डॉ. शिवेंद्र त्रिपाठी द्वारा किया गया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments