मनेन्द्रगढ़ : भारतीय जनता पार्टी जिला मीडिया प्रभारी रामचरित द्विवेदी ने जानकारी देते हुये बताया कि भाजपा हमेशा से अपने संगठनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा और समाज कल्याण की परंपरा को मजबूत करती आई है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में “सेवा पखवाड़ा” मनाया जाएगा।
इसी उद्देश्य को लेकर भाजपा जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर संगठन द्वारा जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आगामी रविवार, 7 सितंबर को दोपहर 1 बजे सरस्वती शिशु मंदिर, मनेन्द्रगढ़ (कोर्ट के पीछे) में किया जा रहा है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
कार्यक्रम में रहेगी विशेष उपस्थिति-इस कार्यशाला में प्रभारी मुख्य अतिथि शिवनाथ यादव तथा भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती चंपादेवी पावले की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम में जिलेभर से पदाधिकारियों, पूर्व जिलाध्यक्षों, मोर्चा और मंडल पदाधिकारियों, प्रकोष्ठ संयोजकों, सेवा पखवाड़ा टोली के सदस्यों तथा नगर निगम, नगरीय निकाय, जिला पंचायत और जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
सेवा पखवाड़ा क्यों है विशेष?-सेवा पखवाड़ा केवल राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज सेवा और राष्ट्रनिर्माण का सामूहिक अभियान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को “सेवा दिवस” के रूप में मनाने की परंपरा रही है, जिसे इस बार दो सप्ताह तक विस्तार दिया गया है।
इस अवधि में भाजपा कार्यकर्ता समाज के हर वर्ग तक पहुँचकर सेवा कार्य करेंगे।
कार्यक्रमों की रूपरेखा-सेवा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न स्तरों पर प्रमुख कार्यक्रम आयोजित होंगे—
स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर : आमजन को स्वस्थ रखने की पहल
स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण : पर्यावरण संरक्षण और हरियाली का संदेश
गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा : भोजन, वस्त्र व आवश्यक सहयोग प्रदान करना
नशा मुक्ति व जल संरक्षण पर जनजागरण : सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अभियान
जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार : आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, जनधन योजना आदि का लाभ जन-जन तक पहुँचाना
ये भी पढ़े : IPL के बड़े क्रिकेटर का खुलासा,प्रीति जिंटा ने बदलवाया प्लेयर ऑफ द मैच, श्रेयस अय्यर…
जिम्मेदारी और अपेक्षित उपस्थिति
सेवा पखवाड़ा के संचालन हेतु जिले और मंडल स्तर पर टोली का गठन किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश व जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष/महामंत्री, मोर्चा पदाधिकारी, पूर्व जिलाध्यक्ष, प्रकोष्ठ संयोजक, महापौर, सभापति, पार्षद, नगरीय निकाय व पंचायतों के अध्यक्ष और सदस्य कार्यशाला में शामिल होंगे।जिलाध्यक्ष श्रीमती चंपादेवी पावले ने कहा—
“सेवा पखवाड़ा समाज उत्थान और जनकल्याण का उत्सव है। हमें गर्व है कि भाजपा कार्यकर्ता राजनीति को सेवा का माध्यम बनाकर देश और समाज की अपेक्षाओं पर खरे उतर रहे हैं। हर कार्यकर्ता को संकल्प लेना चाहिए कि सेवा ही हमारा संगठन है।”
जिला महामंत्री द्वारिका जायसवाल एवं आशीष मजुमदार ने कहा कि कार्यशाला जिले में सेवा पखवाड़ा की तैयारी को गति देगी। वहीं कार्यालय प्रभारी रमेश यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक स्वरूप देने की अपील की है।

Comments