मुंगेली : नगर पालिका के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14 काली माई वार्ड स्थित उपाध्याय मोहल्ले में शुक्रवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां एक पुराना और जर्जर बिजली का खंभा अचानक गिरकर एक मकान पर जा गिरा। खंभे से जुड़े तार पूरे मकान पर फैल गए, जिससे पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल बन गया। गनीमत रही कि घटना के समय मकान के बाहर या आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद मोहल्ले की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप कर दी गई है। इस कारण मोहल्ले के लोग अंधेरा रहा।
वार्डवासियों ने पहले भी की थी शिकायत नही लिया सुध
मोहल्लेवासियों ने बताया कि इस समस्या को लेकर वे पहले भी दो बार लिखित आवेदन देकर विद्युत विभाग को ध्यान आकर्षित कर चुके हैं। लेकिन उनकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया गया। परिणामस्वरूप आज यह हादसा हुआ। अब लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर उनकी समस्याओं को अनदेखा क्यों किया गया?
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
यातायात भी प्रभावित
खंभा गिरने से तार सड़क पर बिछ जाने के कारण मोहल्ले में आवागमन भी प्रभावित हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तारों में करंट फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है। इसी वजह से लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वार्ड पार्षद पर भी सवाल
मोहल्लेवासियों ने स्थानीय वार्ड पार्षद श्रीमती छोटी सत्तू ठाकुर पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि न तो उन्होंने इस समस्या की सुध ली और न ही समय रहते किसी भी प्रकार की कार्यवाही की। लोगों का कहना है कि जनता ने उन्हें अपनी समस्याओं का समाधान करने के लिए चुना है, लेकिन वे चुप्पी साधे बैठी हैं।
नाराज़गी और सवाल
वार्डवासियों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता ने उन्हें संकट में डाल दिया है। मोहल्ले में कई परिवार रहते हैं और बच्चों व बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर सभी लोग चिंतित हैं। मोहल्लेवासियों ने प्रशासन से विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी के ऊपर सख्त कार्रवाई की मांग की है। लगभग 2 घंटे बीच जाने के बाद विद्युत विभाग के कुछ कर्मचारी आए और खंभे और बिजली आपूर्ति पुनः बहाल करने में जुटे हुए है।

Comments