मुंगेली : कुत्ता दुर्घटना विवाद को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने थाना चिल्फी के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग लोरमी–पंडरिया रोड पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के चलते आवागमन बाधित हो गया और आम नागरिकों को निजी व आवश्यक कार्यों से आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
यह प्रदर्शन भीम आर्मी लोरमी ब्लॉक अध्यक्ष सुमीत कोसले के नेतृत्व में किया गया, जिसमें महा सचिव सोन कुर्रे, संजीत बर्मन, संजू बंजारा, किशन, रघु बंजारे, रामनाथ कोशले, लव सतनामी, हरेशा बंजारा, विरेन्द्र धृतलहरे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे। बिना अनुमति व सूचना के राष्ट्रीय मार्ग को अवरुद्ध करने पर पुलिस ने हस्तक्षेप किया। इस मामले में थाना चिल्फी में अपराध क्रमांक 120/2025 धारा 126(1), 190 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है।



Comments