ज्योतिष शास्त्र में अरुण ग्रह यानी यूरेनस को अचानक होने वाले बदलाव का कारक माना जाता है। जब भी ये ग्रह वक्री चाल चलता है, तब-तब 12 राशियों के जीवन में बदलाव आता है। खासकर प्रेम जीवन में परिवर्तन देखने को मिलता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, 6 सितंबर 2025 को भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी और पूर्णिमा तिथि के दिन सुबह 10:23 मिनट पर अरुण वृषभ राशि में वक्री हो जाएंगे।
वृषभ राशि में अरुण का वक्री होना कई राशियों के खराब होते रिश्ते को सुधारेगा। हालांकि, शनिवार को धनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, अतिगण्ड योग, सुकर्मा योग, गर करण और वणिज करण का भी निर्माण हो रहा है। आइए अब जानते हैं 6 सितंबर 2025 के प्रेम राशिफल के बारे में।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
मेष राशि
सिंगल जातकों को अरुण ग्रह की कृपा से 6 सितंबर को अपना हमसफर मिल सकता है। वहीं, शादीशुदा जातकों को साथी से दिल की बात करने का मौका नहीं मिलेगा, बल्कि घर में रिश्तेदारों का आना-जाना लगा रहेगा।
वृषभ राशि
विवाहित वृषभ राशि के जातकों के जीवन में अरुण ग्रह की कृपा से खुशियों का वास होगा और जीवनसाथी से चल रहा वाद-विवाद खत्म होगा। अविवाहित जातकों के लिए 6 सितंबर की शाम तक शादी का रिश्ता आ सकता है।
मिथुन राशि
किसी अन्य व्यक्ति के कारण विवाहित मिथुन राशि के जातकों के घर में क्लेश होगा। आपका साथी आप पर गुस्सा करेगा और आपसे दूरी बनाए रखने की कोशिश करेगा। ऐसे में आप बेचैन रहेंगे और सेहत पर खास ध्यान नहीं देंगे।
कर्क राशि
विवाहित कर्क राशि के जातक अपने खराब होते रिश्ते के कारण तनाव में रहेंगे और लोगों से दूर अकेले में खुद के साथ समय व्यतीत करना चाहेंगे।
सिंह राशि
यदि आप किसी से प्रेम करते हैं और रिलेशनशिप में हैं तो संभव है कि शनिवार को आपको कुछ ऐसी बात पता चलेगी, जिससे आपको बहुत दुख होगा। वहीं, विवाहित जातक दिन किसी न किसी काम में दिनभर उलझे रहेंगे।
कन्या राशि
हाल के दिनों में जिन कन्या राशि के लोगों का रिश्ता पक्का हुआ है, उन्हें साथी से अकेले में वक्त बिताने का मौका मिलेगा। विवाहित जातकों का शनिवार की शाम जीवनसाथी और भाई-बहनों से विचारों का मतभेद होना संभव है।
तुला राशि
सिंगल जातकों को 6 सितंबर की शाम तक किसी अनजान जगह पर अपना सोलमेट मिल सकता है। वहीं, विवाहित जातक अपने साथी के साथ व प्यार को तरसते रहेंगे।
वृश्चिक राशि
जो लोग लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं, उनका रिश्ता अरुण ग्रह की कृपा से शनिवार को तय हो सकता है। वहीं, जिनका विवाह हो चुका है उनका दिन अच्छा नहीं रहेगा। मन बेचैन रहेगा और साथी से बातचीत करने का मन नहीं करेगा।
धनु राशि
जो लोग सिंगल हैं, उनके लिए 6 सितंबर की शाम तक किसी रिश्तेदार के घर से शादी का रिश्ता आ सकता है। वहीं, विवाहित जातक किसी कारण परेशान रहेंगे। हालांकि, आपका जीवनसाथी आपके तनाव को कम करने का पूरा प्रयास करेगा।
मकर राशि
अविवाहित जातकों के लिए शनिवार की शाम तक रिश्ता आने की संभावना नहीं है, बल्कि दिनभर भागदौड़ करनी पड़ेगी। वहीं, जिन विवाहित मकर राशि के जातकों का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है क्योंकि आप अपने साथी के साथ रोमांटिक पल साझा करेंगे।
कुंभ राशि
विवाहित कुंभ राशि के जातकों के जीवन में ऐसी स्थितियां पैदा होंगी जिसके बाद आपको एहसास होगा कि आपका जीवनसाथी आपके प्रति बहुत ईमानदार है और वो आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता है।
मीन राशि
हाल के दिनों में जिन मीन राशि के लोगों की शादी हुई है, वो शारीरिक रूप से अपने साथी के नजदीक आएंगे। वहीं, जिनकी शादी को कई साल हो गए हैं, उनका दिन प्यार के मामले में खुशनुमा नहीं रहेगा।
Comments