क्‍या आप भी हाथ कांपने की समस्‍या से परेशान हैं? तों अनदेखा करने की न करें गलती

क्‍या आप भी हाथ कांपने की समस्‍या से परेशान हैं? तों अनदेखा करने की न करें गलती

 नई द‍िल्‍ली : आजकल की भागदौड़ भरी ज‍िंदगी में लोग अपनी सेहत का सही ढंग से ख्‍याल नहीं रख पा रहे हैं। इससे उन्‍हें कई तरह की द‍िक्‍कतें हो रही हैं। दरअसल, खराब खानपान से शरीर काे जरूरी पोषक तत्‍व नहीं म‍िल पाते हैं। इससे कई तरह की बीमार‍ियां और द‍िक्‍क्‍तें घेरने लगती हैं। उन्‍हीं में से एक है हाथ का कांपना और दूसरा अपने आप से हाथों में कोई हरकतें (ह‍िलना डुलना) होने लगना।

आमतौर पर लोग इसे नॉर्मल थकान समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेक‍िन अगर ये समस्‍या लगातार बनी रहती है तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है। ये क‍िसी छ‍िपी हुई समस्‍या का संकेत भी हो सकता है। या फिर शरीर में जरूरी विटामिन और मिनरल की कमी से भी हो सकती है। आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे क‍ि क‍िन व‍िटाम‍िन्‍स और म‍िनरल्‍स की कमी से हाथ कांपने लगते हैं। आइए जानते हैं-

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

इन विटामिन और मिनरल की कमी से कांपते हैं हाथ
आपको बता दें क‍ि विटामिन B12 नसों को हेल्‍दी रखने का काम करता है। साथ ही रेड ब्लड सेल्स बनाने के लिए जरूरी होता है। इसकी कमी से हाथ कांपना और बाकी न्यूरोलॉजिकल समस्याएं हो सकती हैं।

व‍िटाम‍िन बी 12 के अलावा विटामिन D भी हमारे हड्डियों के साथ-साथ मसल्‍स और नसों को हेल्‍दी रखने का काम करता है। ऐसे में विटामिन D की कमी से न्यूरोलॉजिकल फंक्शन पर बुरा असर पड़ता है।

मैग्नीशियम भी हमारे शरीर के ल‍िए एक जरूरी मिनरल है। ये नसों और मसल्‍स को सही तरह से काम करने में मदद करता है। इसकी कमी हो जाए तो मसल्‍स में ऐंठन और हाथों में कंपन्‍न जैसी समस्‍याएं हो सकती हैं।

ये भी पढ़े : पीएम आवास ग्रामीण के कार्य में तेजी लाने अपर एवं संयुक्त कलेक्टर सहित 52 जिला स्तरीय अधिकारी करेंगे आवास का निरीक्षण

विटामिन की कमी से जुड़े हैं ये भी लक्षण
व‍िटाम‍िन और म‍िनरल्‍स की कमी से हाथ कांपने के साथ शरीर में और भी लक्षण दिखाई दे सकते हैं, जैसे-

थकान और कमजोरी: शरीर में एनर्जी की कमी होना और रोजाना के काम करने में परेशानी महसूस होना।

झुनझुनी या सुन्नपन: हाथ-पैरों में सुई चुभने जैसा अहसास होना। ये खासकर B12 और मैग्नीशियम की कमी से होता है।

फोकस करने में द‍िक्‍कत: फोकस करने में कठ‍िनाई महसूस होना या फ‍िर भूलने की आदत।

मसल्‍स में ऐंठन: कई बार पैरों या हाथों में बार-बार क्रैम्प होना भी इनके लक्षण हो सकते हैं।

मूड चेंज होना: चिड़चिड़ापन, स्‍ट्रेस या उदासी, साथ ही कमजोरी, बाल झड़ना या घाव का देर से भरना भी इनकी कमी के लक्षण हो सकते हैं।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments