सोलर कंपनी में शातिर तरीके से धोखाधडी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

सोलर कंपनी में शातिर तरीके से धोखाधडी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर :  दिनांक 04-09-2025 को कंपनी मे सन्नी कुमार सिंग पिता त्रिभूवन सिंह निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी टेकारी थाना विधानसभा जिला रायपुर के द्वारा लोहे स्कैप सौदा कर वाहन क्रमांक टाटा एस सीजी 04 जे0 बी0 8666 को हेमाल एवं डा्रईवर के साथ आकर 3450 किलोग्राम लोड कर फाईनल वजन कराने के समय धोखाधडी कर सेम नंबर सेम कंपनी का वाहन टाटा एस सीजी 04 जे0 बी0 8666 मे पत्थर खराब सिमेन्ट बोरी लोड कर धरमकांटा मे लाने और सेम नंबर के वाहन से टाटा एस सीजी 04 जे0 बी0 8666 वजन लोहा केा ले जाने सन्नी कुमार, प्रसन्ना कुमार , रवि के द्वारा धोखाधडी कर ले गया है प्रार्थी अनुज कुमार पिता श्री महराजदीन उम्र 36 साल साकिन मेटल पार्क फेस 02 ममता सोल कंपनी थाना उरला जिला रायपुर के रिपोर्ट पर आरोपीगण सन्नी कुमार, प्रसन्ना कुमार , रवि के विरूध्द अपराध धारा 319, 336, 338, 340(2), 3(5) बी एन एस का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान  आरोपी सन्नी कुमार सिंह से वाहन टाटा एस क्रमंाक सीजी 04 जे बी 8666 जिसमें पत्थर, सेट सिमेंट का बोरी, रेती लोड था को एवं आरोपी प्रसन्न कुमार पटेल से वाहन टाटा एस क्रमंाक सीजी 04 जे बी 8666 जिसमें लोहा स्क्रेप 3450 किलोग्राम लोड जुमला किमती 5,67,300 रू को जप्त कर आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण में एक आरोपी रवि अभी तक फरार है। जिसकी पता तलाश की जा रही है।।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments