Renault Cars अब और भी किफायती, कीमतों में भारी कटौती का एलान

Renault Cars अब और भी किफायती, कीमतों में भारी कटौती का एलान

नई दिल्‍ली  : नई GST दरों का असर दिखने लगा है। हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी गाड़ियों की कीमत में कटौती की थी, अब इस लिस्ट में Renault भी शामिल हो गई है। Renault ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में 96,395 रुपये तक की कमी की है। कीमतों में कटौती के बाद से KWID की शुरुआती कीमत 4.29 लाख रुपये और Triber की शुरुआती कीमत 5.76 लाख रुपये तक पहुंच गई है। इसके साथ ही हाल ही में लॉन्च हुई KIGER की कीमत भी कम कर दी गई है।

Renault का बड़ा एलान

Renault इंडिया ने बड़ा कदम उठाते हुए GST 2.0 का पूरा लाभ ग्राहकों को देने का एलान किया है। इस फैसले के तहत कंपनी ने अपनी पूरी कार लाइन-अप की कीमतों में भारी कमी कर दी है। अब रेनॉ की गाड़ियां पहले से ज्यादा किफायती हो गई हैं, जिसकी वजह से आने वाले त्योहारों में डिमांड तेज होने की उम्मीद है। कंपनी ने साफ किया है कि नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी, लेकिन ग्राहक तुरंत ही नई कीमतों पर कार बुक कर सकते हैं। यह तारीख नवरात्रि के पहले दिन से मेल खाती है, जो भारतीय परिवारों के लिए शुभ मानी जाती है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

Renault की गाड़ियों की नई कीमतें

Renault Triber की नई कीमतें

वेरिएंट पुरानी कीमत नई कीमत कितनी कमी
Authentic ₹6,29,995 ₹5,76,300 -₹53,695
Evolution ₹7,24,995 ₹6,63,200 -₹61,795
Techno ₹7,99,995 ₹7,31,800 -₹68,195
Emotion ₹8,64,995 ₹7,91,200 -₹73,795
Emotion AMT ₹9,16,995 ₹8,38,800 -₹78,195
Emotion MT DT ₹8,87,995 ₹8,12,300 -₹75,695
Emotion AMT DT ₹9,39,995 ₹8,59,800 -₹80,195

Renault Kiger की नई कीमतें

वेरिएंट पुरानी कीमत नई कीमत कितनी कमी
Authentic MT ₹6,29,995 ₹5,76,300 -₹53,695
Evolution MT ₹7,09,995 ₹6,49,500 -₹60,495
Evolution AMT ₹7,59,995 ₹6,95,200 -₹64,795
Techno MT ₹8,19,995 ₹7,50,100 -₹69,895
Techno DT MT ₹8,42,995 ₹7,71,100 -₹71,895
Emotion MT ₹9,14,995 ₹8,37,000 -₹77,995
Emotion DT MT ₹9,37,995 ₹8,58,000 -₹79,995
Techno AMT ₹8,69,995 ₹7,95,800 -₹74,195
Techno DT AMT ₹8,92,995 ₹8,16,800 -₹76,195
Emotion MT 1L T ₹9,99,995 ₹9,14,700 -₹85,295
Emotion DT MT 1L T ₹9,99,995 ₹9,14,700 -₹85,295
Techno CVT 1L T ₹9,99,995 ₹9,14,700 -₹85,295
Techno DT CVT 1L T ₹9,99,995 ₹9,14,700 -₹85,295
Emotion CVT 1L T ₹11,29,995 ₹10,33,600 -₹96,395
Emotion DT CVT 1L T ₹11,29,995 ₹10,33,600 -₹96,395

Renault Kwid की नई कीमतें

वेरिएंट पुरानी कीमत नई कीमत कितनी कमी
RXE MT ₹4,69,995 ₹4,29,900 -₹40,095
RXL MT ₹5,09,995 ₹4,66,500 -₹43,495
RXL AMT ₹5,54,995 ₹4,99,900 -₹55,095
RXT MT ₹5,54,995 ₹4,99,900 -₹55,095
RXT AMT ₹5,99,995 ₹5,48,800 -₹51,195
Climber ₹5,87,995 ₹5,37,900 -₹50,095
Climber AMT ₹6,32,995 ₹5,79,000 -₹53,995
Climber DT ₹5,99,995 ₹5,48,800 -₹51,195
Climber AMT DT ₹6,44,995 ₹5,90,000 -₹54,995

 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments