नई दिल्ली : अगर आप iPhone 16 Pro लेने का इंतजार कर रहे थे, तो अब सही टाइम है। Vijay Sales इस प्रीमियम स्मार्टफोन पर 21,700 रुपये से ज्यादा का बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। चाहे आप किसी पुराने iPhone से अपग्रेड कर रहे हों या किसी दूसरे ब्रांड से स्विच कर रहे हों। ये डील आपको काफी पसंद आ सकती है।ये ऑफर फिलहाल Vijay Sales की वेबसाइट पर लाइव है, लेकिन यह ज्यादा लंबे समय तक उपलब्ध नहीं रहेगा। आइए जानते हैं इस ऑफर की डिटेल्स।
Apple iPhone 16 Pro डील
Apple iPhone 16 Pro इंडिया में लॉन्च के समय 1,19,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर आया था। Vijay Sales की वेबसाइट पर ये प्रीमियम फोन फिलहाल 1,05,690 रुपये में लिस्टेड है। यानी रिटेलर iPhone 16 Pro पर 14,210 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रहा है। इसके अलावा, HSBC Bank क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर आपको 7,500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल सकता है। इससे ज्यादा बचत हो जाएगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
Apple iPhone 16 Pro के स्पेसिफिकेशन्स एंड फीचर्स
Apple iPhone 16 Pro में 6.3-इंच का LTPO OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। ये स्क्रीन HDR10 और Dolby Vision को सपोर्ट करती है। फोन को पावर देने के लिए इसमें Apple का A18 Pro चिपसेट दिया गया है, जिसे 8GB RAM और 1TB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। बैटरी की बात करें तो इसमें 3582mAh बैटरी है, जो 25W वायर्ड, 15W वायरलेस और 4.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो iPhone 16 Pro के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा, 12MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 48MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments